अशासकीय विद्यालयों की मान्यता की आवेदन तिथि बढ़ी

राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश

भोपाल, 19 फरवरी 2025 – प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों के लिए मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि अब 25 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। राज्य शिक्षा केंद्र ने स्पष्ट किया है कि इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार की समय-सीमा में वृद्धि नहीं की जाएगी।

पूर्व में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे विलंब शुल्क के साथ 14 फरवरी 2025 तक बढ़ाया गया था। अशासकीय विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने आवेदन तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला परियोजना समन्वयकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

समेकित छात्रवृत्ति योजना की ऑनलाइन व्यवस्था

स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत समेकित छात्रवृत्ति योजना लागू की है। इस योजना के नोडल अधिकारी के रूप में स्कूल शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को 6 विभागों की 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत की जाएंगी। यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

इस योजना के लिए प्रत्येक विद्यार्थी का नाम समग्र यूनिक आईडी के आधार पर उसके स्कूल के डाइस कोड के साथ जोड़ा जाएगा। इससे स्कूलवार और कक्षावार नामांकन ऑनलाइन दर्ज किया जा सकेगा। शिक्षा पोर्टल (NIC) के माध्यम से तैयार इस सिस्टम में विद्यार्थी की जाति, माता-पिता का व्यवसाय, वार्षिक आय, बीपीएल स्टेटस, छात्रावासी स्थिति और पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम जैसी जानकारियां रिकॉर्ड में रखी जाएंगी, जिससे छात्रवृत्ति आवंटन की प्रक्रिया सुगम होगी।

राज्य सरकार का यह कदम शिक्षा को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैन सार समाचार[२१-२-२५] njfimp के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व विमल जेन , पञ्चत्व में विलीन , सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये= शिवरात्री व्यवस्था , भीड़ पर निगरानी हेतु , २०० केमरे लगेगें=सरकारी सिंहस्थ समिति की बैठक सम्पन्न , अनेक प्रस्ताव , मप्र सरकार को भेजे= आयुक्त नगंर निगम ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया , कमिया पाई ,जबाब दारो को नोटीस दिए= कन्थल से चोक तक ,सेन्ट्रल पार्किंग ,पुलिस धृतराष्ट्र क्यों ,बन रही? ,पुलिस कप्तान ओचक निरीक्षण करे= सिंहस्थ \२८ की मुख्य समस्या ,पडाव क्षेत्र , पेय जल व्यवस्था , सफाई व्यवस्था, स्थायी तथा चलित उपचार सेवा, भीड़ प्रबंधन, चोडे मार्ग,सुव्यवस्था वाले रेलवे स्टेशन , तथा फ्लेग स्टेशन , पार्किंग व्यवस्था ,यात्री कम से कम पैदल चले, अच्छी सुचना व्यवस्था=आर्य समाज मंदी जो बन चुकी हें ,उसकी नई डिझाइन बनवा रहा नगर निगम= मेडीसीन सीटी का रूप नजर आने लगा== सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की कमी ,बाजार से खरीदी जाए , आक्सीजन प्लांट बंद हे या शिफ्ट कर दिए= खराब जीवन शेली ,अनेक बिमारियों का कारण बन रही= प्लेट फ़ार्म ,क्रमांक ,४-५ से कीमती वस्त्रो की ग्थाने चोरी हुई , मोंगिया गेंग ने चुराई , चोरी का माल सस्ते में राजस्थान में बेचा ,गठाने ग्वालियर जाना थी ,४ लोग गिरफ्तार=शातिर चोर ,ठग ,डकेत तथा शातिर घोटाले करने वाली गेंग शहर में सक्रिय=शनिवार को भी रजिस्ट्रिया होगी= महाकाल म्संदिर में भीड़ , आत्म , चितन तथा चरित्र के दर्शन भूल ही रहे= क्षिप्रा रोज प्रदूषित हो रही= सच्चे उपवास के साथं , आत्म चिंतन ,करो ,रामत्व शिवत्व कर्मी यज्ञ करो , शिव तथा कृष्णत्व के दर्शन होगें ,दिखावे का धर्म , दान भी पाप हें

आज के कडवे तथा रोचक समाचार[२१-२-२५] दिली का असली राजा कोन? सीम , lg या पीएमओ कार्यलय= राहुल गांधी की नागरिकता समाप्त क्र , उन्हें , देश से बाहर करने का षड्यंत्र रच रहा गृह मंत्रालय, २५ मार्च को रिपोर्ट देगा , इलाहबाद हाय कोर्ट को, ब्रिटेन से जबाब आने पर= अब तो संघ के चाल , चरित्र और चेहरे पर भी सवाल उठ रहे= चीन ने सीमा पर १२९ गाँव बसा दिए , तथा बड़ा बाँध भी बनाया= ट्रम्प तथा जेलेस्की के बीच युद्ध शुरू= देश की जनता भ्रमित हो रही , धर्म तथा अंधी आस्था के कारण= देश में सच्चे हिन्दू तक का अकाल= दिल्ली भाजपा में बगावत, २७ से ३० विधायक भाजपा छोड़ , आप के हो रहे ,सच क्या हें? गंगा तो साफ़ नहीं हुई , अब यमुना पर राजनीति= दिल्ली सीम , रेखा गुप्ता के खिलाफ भाजपाई नेता= गुजरात में भी भाजपा का पराभव शुरू= न्याय पालिका पर भी सवाल उठ रहे क्यों?ट्रम्प , पुतिन का सयुंक्त खेला , युक्रेन रूस युद्ध , बेश कीमती को हडप ने का नाटक= मोहन भागवत , अपना उत्तराधिकारी,तुरंत घोषित करेगें क्या?संघ पर गुजराती गेंग का कब्जा होगा?