शाजापुर। (हरीश नागर ) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष डॉ. तेज सिंह सेंधव ने जैतपुरा पहुंचकर भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधु को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर प्रदेश की राजनीति में डॉ. सेंधव के कट्टर समर्थक माने जाने वाले भाजपा नेता हरीश नागर भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह समारोह आत्मीयता और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें कई गणमान्य नेता एवं सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं।