उज्जैन, 10 फरवरी 2025: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में आगामी 15 फरवरी को उज्जैन में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रमों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
त्योहारों और मेलों की तैयारी पर विशेष ध्यान
बैठक में विक्रमोत्सव, विक्रम व्यापार मेला और महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई।
- विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।
- महाशिवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा
बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए—
✔ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन और दलहन योजना) में जिले की प्रगति की समीक्षा।
✔ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सॉइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी योजना और कृषि सिंचाई योजना की प्रगति पर चर्चा।
✔ फार्म गेट ऐप में किसानों के पंजीयन की संख्या बढ़ाने के निर्देश।
✔ सहकारी केंद्रीय बैंक की समीक्षा के दौरान कस्टम हायरिंग सेंटर बढ़ाने का निर्णय।
मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं पर चर्चा
- मत्स्य समितियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार निर्माण करने के निर्देश।
- पशुपालन विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण लक्ष्य अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश।
- चलित पशु चिकित्सा इकाई (1962) की समीक्षा कर पशु चिकित्सा एंबुलेंस बढ़ाने और प्रचार-प्रसार करने पर जोर।
पंचायती योजनाओं की समीक्षा
बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 15 फरवरी को जिला पंचायत के सरपंचों से चर्चा करेंगे और वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से पंचायतों की समीक्षा करेंगे।
- वीसी कनेक्शन को शत-प्रतिशत जांचने के निर्देश।
- भवनविहीन और जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके लिए पंचायतों की सूची तैयार करने को कहा गया।
नि:क्षय अभियान की समीक्षा
बैठक में नि:क्षय अभियान के तहत—
- स्क्रीनिंग और एक्स-रे बढ़ाने के निर्देश।
- फूड बास्केट का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एम.एस. कवचे, समस्त एसडीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।