आवास प्लस सर्वे का अंतिम मौका : 30 अप्रैल तक करवा लें पंजीयन

आवास प्लस सर्वे : 30 अप्रैल तक करवा लें सर्वे, वरना 5 साल तक नहीं मिलेगा लाभ!

[Ujjain , — पंचायत के सभी ग्रामवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र हितग्राहियों से कहा गया है कि जो लोग किसी कारणवश सर्वे के दौरान अपना पंजीयन नहीं करवा पाए थे, वे जल्द से जल्द आवास प्लस सर्वे करवा लें।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 30 अप्रैल 2025 के बाद आवास योजना के लिए सर्वे पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद जो हितग्राही छूट जाएंगे, उन्हें अगले पाँच वर्षों तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

नोट: आवास प्लस सर्वे की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस दिन रात 12 बजे के बाद पोर्टल पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैनम्युज[२९-४-२५] संध्या , ६.२५ से . ७.४० तक शहर तूफानी हवाओं की गिरफ्त में रहा , मावठे के आसार बने थे , मावठा टला, अनेक क्षेत्रो में बिजली गुल रही= मानसून की दस्तक भी जल्द होने के आसार= सच्चे अनुष्ठानको का अकाल= अरविन्द नगर के जेन समाज के भवन में तोड फोड़ा= कामेड की कलाली के बाहर , चाकूबाजी , घायल कई घंटे , सडक पर पडा रहा= परे के gm सोमवार रात , उज्जैन आये , महाकाल की भस्म आरती में शरीक हुए , सिंहस्थ\२८ की सोगातो की dpr सार्वजनिक नहीं की क्यों?= शहर में बहुआयामी अराजकता=फ्रीगंज के नये पुल को ,विब हागीय स्वीकृति का इन्तजार , रेलवे को ३० करोड़ अग्रिम दिए= ३० को अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती की धूम रहेगी, शोभा यात्राए निकलेगी

उज्जैन सार समाचार[२९-४-२५] व्यापारी की तिजोरी से कार्य करने वाली महिला ने ७.५ लाख चुराए ,प्रेमी को दिए , फुटेज का आधार पर कोतवाली पुलिस ने चोर महिला तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया , चोरी की रकम भी जपत की= इन्दोरी बेटरी चोर गेंग पकड़ाई उंडासा में गोदाम बना रखा थी , रात में कार से चोरी करने आते थे , देवास में भी की वारदाते= शहर के हालात चिंताजनक= रविदास पर किर्ती स्तम्भ बनेगा= ब्राम्हण समाज ने क्षिप्रा डबरी को चुनर ओढाई तथा आरती की , ३० को अक्षय तृतीया का योग , १०० वर्षो बाद , खरबूजे हुए मंहगें= समूचे शहर में अतिक्रमण की बहार= हर तरफ अराजकता ही अराजकता= कांग्रेस को कब्र से कोन निकालेगा? शहर में शराब भी बिक रही= नशे का व्यापार भी चरम पर= दिखावे का धर्म तथा दान की बहार= सभी मारी युद्ध स्तर पर चोडे किये जाना जरुरी= जल , वायु तथा ध्वनी प्रदुषण चरम पर=NGO के नाम पर भी शातिर खेल, सभी के राज खुलेगे , अनेक चेहरे जेल मे नजर आयेगें