आवास प्लस सर्वे : 30 अप्रैल तक करवा लें सर्वे, वरना 5 साल तक नहीं मिलेगा लाभ!
[Ujjain , — पंचायत के सभी ग्रामवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र हितग्राहियों से कहा गया है कि जो लोग किसी कारणवश सर्वे के दौरान अपना पंजीयन नहीं करवा पाए थे, वे जल्द से जल्द आवास प्लस सर्वे करवा लें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 30 अप्रैल 2025 के बाद आवास योजना के लिए सर्वे पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद जो हितग्राही छूट जाएंगे, उन्हें अगले पाँच वर्षों तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
नोट: आवास प्लस सर्वे की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस दिन रात 12 बजे के बाद पोर्टल पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा।