उज्जैन न्यूज[९-४-२५] उज्जैन के हालात नाजुक हो रहे , गुन्दावाद ठगी चरम पर , प्रशासन तथा पुलिस को शर्म नहीं आ रही क्यों?प्रशासन तथा पुलिस व्यवस्था में भारी फेरबदल होगा क्या?=१०८ देशो में नवकार मन्त्र जाप . उज्जैन में भी , नवकार गार्डन फवारा चोक में सम्पन्न हुआ=१० को महावीर जयंती , सकल जेन समाज का बरगोडा निकलेगा= ११ को हनुमान जयंती मनेगी= हरिद्वार की तरह , उज्जैन सिंहस्थ सीटी बनेगी = क्षिप्रा में जल स्तर बढाया , रपट पर १ फीट पानी= सूर्य ने अल सुबह ९ बजे से अग्नि वर्षा शुरू की , पारा ४३-४४ पर= देवाद गेट तथा चामुंडा चोराहे पर चाक़ू बाजी की घटना= चिंतामन गणेश की आख़री जात्रा सम्पन्न , लडदुओ का भोग लगा , हजारो की संख्या में भक्तो ने दर्शन किये= विक्रम नगर के तेजाजी मंदिर से मुर्तिया हटाना शुरू हुई निर्माण कम्पनी के ठेकेदार से , २० हजार की मांग की , रंगदारी दो , अन्यथा काम नहीं करने देगे= ढाबा संचालक को पीता , मुफ्त में खाना खाया और रंगदारी की मांग की= शहर में गुंडों का आतंकवाद , अनेक गेंग सक्रिय, विशेष गेंग का सरगना कोण? मामला अति रोचक= प्रधान आरक्षक के घर चोरी , १.५ लाख तथा ज्वेलरी की चोरी= शहर में अनेक दार्मिक तथा सामाजिक संस्थाए , शातिर खेला कर रही, विचित्र किस्म के षड्यंत्र रच रही, सभी पर खुफिया नजर तथा जांच जरुरी= शहर बदनाम हो रहा, शातिर दरिंदो तथा शिकारियों की फोज कदम कदम पर= साधू संतो तथा उनके अखाड़ो में भी रोमांचक खेल तथा षड्यंत्र= शहर की सुव्यवस्था का चिंता किसी को नहीं= धार्मिक समारोह में भी मोदी का प्रचार क्यों? जनता में आलोचना हो रही, नवकार मन्त्र के बाहर , मोदी के प्रचार की आलोचना हो रही ,