प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हुई दुर्घटनाओं को लेकर भाजपा विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हजारों लोगों की मौत की वास्तविक संख्या छुपा रही है और वीआईपी संस्कृति के कारण हादसे हुए।
विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और यूपी के अधिकारियों के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार ने तथाकथित “सरकारी संतों” पर भारी धनराशि खर्च की, जबकि आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती गई।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि महाकुंभ में कितने श्रद्धालु दिवंगत हुए, इसकी स्पष्ट जानकारी सरकार कब देगी। उनका आरोप है कि अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मौतें हुईं, लेकिन सरकार वास्तविक आंकड़े छुपाने में लगी है।
भाजपा विधायक के इन आरोपों के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है, और अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या सफाई देती है।