मध्यप्रदेश में 6 मार्च से बोर्ड की तरह पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं आयोजित हुई।

भोपाल 6/3/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया की इन बोर्ड पैटर्न आधारित परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आईटी पोर्टल तैयार किया है। इसी पोर्टल के माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन किया जाएगा। इस पर परीक्षा आयोजन से लेकर अंक सूची वितरण तक सभी अपडेट इसी पोर्टल पर किए जाएंगे।
यह परीक्षाएं बुधवार 6 मार्च से लेकर 13 व 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जिसमें पांचवी की परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च तक एवं आठवीं की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 2.30 / 2.30 घण्टे की एकल पारियों में होगी।
सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं ,कि यदि किसी छात्र एवं छात्राओं का पांचवी और आठवीं की कक्षाओं का बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किसी कारण से नहीं हो पाया है , तो उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जा सकेगा । लेकिन इन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन बाद में पोर्टल के माध्यम से कराया जा सकता है।
सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट एवं मदरसों के विद्यार्थी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में पांचवी और आठवीं के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं । जिनकी संख्या लगभग 25 लाख 51 हजार 818 है।