मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा द्वारा गुलाब प्रदर्शनी का लोकार्पण

भोपाल दिनांक 14/01/2024 दयाराम कुशवाहा स्टेट ब्यूरो भोपाल- 43 वी अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी दिनांक 13-14 जनवरी 2024 को आयोजक मध्यप्रदेश राज्य समिति संचनालय उद्यान की खाद्य परिषद प्रसंस्करण मध्यप्रदेश के द्वारा फल पौध प्रबंधन में उन्नत तकनीकी एवं नर्सरी एग्री डीसीएस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शासकीय गुलाब उद्यान परिषद भोपाल में रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की उधानकी संचालिका एवं कार्यक्रम में आये अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। इस संबंध में उनके द्वारा गुलाब प्रदर्षिनी का लोकार्पण किया गया एवं बताया गया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का आगमन एवं प्रेम के प्रतीक गुलाब का एक संयोग है। कि यहां पर उनके आगमन पर विभिन्न तरह के गुलाब जो मन को मोह लेते है। उधानकी विभाग द्वारा जो गुलाब की प्रदर्षिनी रखी गई इस सबंध में श्री कुषवाहा द्वारा मीडिया एवं उधानकी संचालनालय स्टाफ को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी एवं गुलाब प्रदर्शनी को संचालित करने वाले एवं मेहनत कर इस तरह के विभिन्न तरह के गुलाब जो आकर्षण का केन्द्र रहे को प्रदर्शनी में रखने पर मंत्री श्री कुशवाहा द्वारा संचालित स्टाफ की प्रशंसा की गई एवं बधाई भी दी गई ।