भोपाल/23/04/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) त्रिलंगा कालोनी के रहवासी सनातनी परिवारों ने मिलकर हनुमान जन्मोत्सव आज बडी धूमधाम से मनाया जिसमें जी.एस. सक्सेना रिटायर रेंजर एवं त्रिलंगा वेलफेयर सोसायटी के सक्रिय सदस्य विजय वाल्दे, रमेश उपाध्याय,बलजिंदर सिंह, एवं रमेश सहाय के द्वारा दिन में 11.00 बजे से 11 संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ पीपल चौंक पर कराया गया। जिसको जवाहर चौंक के गायकों ने श्री राम जी एवं श्री हनुमानजी महाराज जी के भजनों से भक्तों का मन जीत लिया। ‘‘राम जी आयेगें तो अंगना सजाउंगी‘‘ सनातनी हिन्दुओं के राजाराम जी का मंदिर निर्माण एवं राम जी के आगमन की खुशी में गढ़ी अयोध्या एंव भारत देश एवं विदेश में आज 500 साल बाद हनुमान जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। श्री हनुमान जी महाराज ने राम जी सारे काज निर्विग्न पूर्ण किये। जिसके फलस्वरूप हनुमान जी को अमरता का आशीर्वाद भी प्राप्त है। अतः हनुमान जी आज भी पृथ्वीलोक में विचरण करते है। एवं भक्तों के बुलाने पर आज भी राम कथा में उपस्थित हो जाते है। ऐसा हमारे धर्मग्रंथों में कथा प्रचलित है। जन्मोत्सव पर कोरीजी के द्वारा दिन में सुन्दरकांड का पाठ कराया गया। एवं विशाल भण्डारे का कार्यक्रम रखा गया जिसमें त्रिलंगा एवं आसपास के रहवासी नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण कर पुन्यलाभ प्राप्त किया। इसके साथ ही त्रिलंगा रहवासी सोसायटी के जागरूक नागरिकों एवं महिलाओं के द्वारा जिसमें श्रीमति रेखा सक्सेना, श्रीमति याशी सक्सेना, श्रीमति भदोरिया , श्रीमति कोरी एवं उनकी मित्रमण्डली के द्वारा सभी ने एक संदेश भारत देश के प्रत्येक नागरिकों को दिया कि हम अपने त्यौहार के साथ ही आगामी 7 मई को भोपाल में लोकतंत्र का महापर्व भी मनायेगें जिसमें हमें बढ़-चढ कर अपनी सहभागिता निभानी है। भारत के सुंदर भविष्य एवं निर्माण व राष्ट्र उत्थान हेतु प्रत्येक नागरिक का न केवल अधिकार बल्कि कर्तव्य भी है। कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।