उज्जैन न्यूज अपडेट[२५-४-२४] मुकेश लश्करी तथा जितेन्द्र गरासिया के संवाद[ शहर का मौसम बदला , सुबह , हल्की बुन्दाबादी हुई=आत्म हत्याए जारी , कबाड़ी ने आत्म ह्त्या की , कर्ज से परेशान था= चोर गेंग सक्रिय , पुलिस भी परेशान= ट्रेन में भी चोर गेंग सक्रिय , टी महिलाओं के पर्स चोरी हुए= चुनाव तथा मतदान हेतु , जनता में रुची नहीं= मतदान हेतु , जिलाधीश को फील्ड में कार्य करने को कहा= पेयजल समस्या विकराल = मंहगाई से जनता त्रस्त=नेताओं की पोल खुल रही , इतिहास ही काला , जनता क्यों|? वोट दे= क्षिप्रा के स्वरूप की क्रूर ह्त्या=शहर में हर तरफ कचरा और शातिर संभ्रांत तथा फुहड गुंडों का आतंक, पुलिस भी बेबस= शहर में कितने मीडिया प्रथिष्ठानो शातिर धोकाधडी , फर्जी प्रसार संख्या बता रहे , जन सम्पर्क विभाग , चेक ही नही करता क्यों|? नामांकन का आज आख़री दिन , ५ ने भरे , ९ आवेदन= निर्माण कार्यो की कछुआ चाल = शहर का माहोल अच्छा नहीं= गर्मी के तीखे तेवर= बर्फ के पानी में कीड़े ,गंदे पानी से बर्फ बनाया जा रहा? महाकाल को बदनाम कर रहे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *