शाश्वत इंटरनेशनल स्कूल के अंजनि राज सिंह ने जीता सिल्वर पदक, राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन।

उज्जैन ,रिपोर्ट रघुवीर सिंह पंवार

,

गाडरवारा, नरसिंहपुर – प्रदेश स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवंबर से 6 नवंबर, 2024 तक गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, संभाग जबलपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में शाश्वत इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र अंजनि राज सिंह ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

.

अंजनिराज सिंह ने फाइनल मैच में सागर संभाग की टीम के साथ कड़ी टक्कर दी और सिल्वर पदक जीतकर न केवल अपने संभाग और जिले का मान बढ़ाया, बल्कि अपने विद्यालय शाश्वत इंटरनेशनल स्कूल का भी नाम गर्वित किया। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन नेशनल स्तर पर भी किया गया है, जहां अब वे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अंजनिराज की इस अद्वितीय उपलब्धि पर शाश्वत इंटरनेशनल स्कूल परिवार ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।