उज्जैन 02 मई। मंगलवार को एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। शास्त्री नगर निवासी उमेश ने आवेदन दिया कि उन्होंने सम्पत्ति का नामांतरण कराये जाने के सम्बन्ध में काफी समय पहले आवेदन दिया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें नामांतरण के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। इस पर झोनल अधिकारी नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
फाजलपुरा निवासी संतोषबाई ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके पुत्र और बहू द्वारा उन्हें काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है तथा उनकी सम्पत्ति को हड़पने की कोशिश की जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
ग्राम गुढ़ा निवासी निर्भयसिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के सीमांकन में त्रुटि हो गई है। अत: इसका पुन: सीमांकन करवाया जाये। इस पर एसडीओ राजस्व को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शास्त्री नगर निवासी हीना ने आवेदन दिया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा शिकायत करने पर उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
तराना निवासी मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर पड़ौस के किसान द्वारा जबरन अतिक्रमण कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस पर एसडीओ राजस्व को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।