उज्जैनदेशमध्यप्रदेश राजस्थान के भरतपुर में ट्रक बस टकराई , ११ लोगो की मोत, २० घायल September 13, 2023September 13, 2023
उज्जैन न्यूजअपडेट [ १७-१-२४]कीट नाशक खाने वाली दोनों बच्चियों की मोत=कीट नाशक गटकने वाली माँ हांलत भी गंभीर=rto कार्यालय परिसर के बाहर चाकूबाजी , तीन लोगो ने हमला किया तथा , तथा पेदल ही फरार हुए, पुलिस घटना स्थल पर , घायल को अस्पताल पहूचाया= शहर के दो मार्ग चोडे होगें ,[ १]तेलीवाडा से छोटी रपट तक[२]बियाबानीसे निकास केड़ी मार्ग तक= कोयला फाटक से छत्री चोक तक का मार्ग चोड़ा, पहली प्राथमिकता हें= शहर का वातावरण , अच्छा नहीं =वायु प्रदुषण चरम पर , aqi३०० से अधिक. ध्वनी तथा जल प्रदुषण भी जारी=क्षिप्रा घाटी विकास प्राधिकरण , भी,अर्थहीन,सिंहस्थ मेला प्राधिकरण , को ही दायित्व दो=सरकारी विभागों में अफसर अधिक समय तक गायब ही रहते हें, जनता परेशान होती हें , जिलाधीश , कठोर कदम उठाये=राक्मोत्स्व के नाम पर मंदिरों तथा अनेक क्षेत्रो में चन्दा खोरी जारी = क्षिप्रा के जल स्तर में , ६ फीट की कमी , नर्मदा से जल आपूर्ति बंद हुई=शहर के अनेक पत्रकार जेल में नजर आयेगें, १६ की सूची हें=शहर में शातिर लूट जारी=जिलाधीश को बदनाम करने में अनेक , अफसर, तहसीलदार और पटवारी सक्रिय
उज्जैन न्यूज अपडेट[९-९-२-२३]१० को जन आशीर्वाद यात्रा उज्जैन में=वर्षा क्रम अनवरत जारी , वर्षा स्कोर पूरा होने के आसार , अल्प वर्षा सूची से बाहर होगा= सोया फसल , ४०-से ५०% खराब हुई , किसान मुआवजे की मांग कर रहे= उन्हेल में कांग्रेस की जन आक्रोश रेली, भाजपा के बदनाम प्रत्याशी के स्वागत का समारोह , कार्यकर्ता ही नाजराज और नदारद रहे=मिमरोत समर्थक भी विरोध में मिमरोट भी चुनाव लड़ेगें=भेरुनाला क्षेत्र में युवक ने आत्म ह्त्या का असफल प्रयास किया=शाही सवारी में ८० भजन मंडलिया , झांकिया तथा ५ बेंड रहेगें=अनेक स्थानों पर आपसी विवाद में संघर्ष=स्मार्ट मीतार्भी आलोचना के शिकार हो रहे , जनता को लुटा जा रहा=युनीटी माल के सामने बनेगा भक्त निवास तथा प्रसाद केंद्र= महिदपुर में निपटाओ अभियान चलेगा=महाकाल परिक्षेत्र बदनाम हो रहा= पुलिस तथा प्रशासन के प्रति जनता में आक्रोश=नर्क निगम में महापोर सहित लुटेरी गेंग सक्रिय, महापोर से त्याग पत्र मांग रही जनता= मंगलनाथ क्षेत्र में क्षिप्रा पर हरा मैदान क्यों?जलकुम्भी कब हटाई जायेगी=भाजपा नेताओं की पोल खोल रहे भाजपाई=शहर गुंडों तथा माफिया गेंग की गिरफ्त में= क्षिप्रा तथा गंभीर डेम में जल स्तर बढ़ा
सत्ता काजल की कोठरी, स्व अटलजी ने उज्जैन में घोषणा की थी,नाजी गेंग , राष्ट्र तथा आराधना स्थलों तक को काजल की कोठरी बना रही