bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेश यदि हम , मर्यादा पालक ,सत्यवादी और करूणा वादी,इंसान नहीं , तो हम , राम भक्त ही नहीं January 21, 2024January 21, 2024
आज के ताजा समाचार[२३-३-२४] मप्र के तराना में युवती की ह्त्या = गुजरात मे भाजपा , के घोषित दो प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने से किया इन्कार=देश के हालात नाजुक , चूनाव २०२४ रद्द करे चुनाव आयोग= देश में ,राष्ट्रपति शासन लागू हो , लोकसभा तथा नाजी सरकार भंग की जाए ,राष्ट्र पति शासन लागू हो , नाजी सरकार , लोकसभा , संसद , ed, cbi , चुनाव आयोग तथा आयकर विभाग भी भंग हो , cji या सेना अध्यक्ष , केयर टेकर पीएम हो=शराब माफिया रेड्डी से भाजपा ने चन्दा लिया , जो ५ झोन का शराब वितरक था, चुनावी बांड के माध्यम से , ५५ करोड़ का चन्दा लिया , आतिशी का बयान, भाजपा अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की= चुनावी चन्दा लेने वाले दलों का राजनेतिक , पंजीयन , रद्द करे चुनाव आयोग
उज्जैन न्यूज[२८-१२-२३]होटल्स , लाजेस तथा गेस्ट हाउसों में शातिर ठगी, यात्रियों के साथ धिकाधडी तथा टेक्स चोरी भी, प्रशासन , पुलिस तथा आयकर विभाग भी धृतराष्ट्र क्यों?=३१ दिसंबर तथा १ जनवरी को, २५० एसीड वाले दर्शन बंद रहेगे, ३ जनवरी तक बंद रखे जाए, ३१ दिसंबर से ३ जनवरी तक, चलित दर्शन व्यवस्था हो=धर्म , दान तथा दर्शन के नाम पर भी शातिर ठगी जारी= सच्चे आध्यात्म से किसी को सरोकार नहीं, दिखावा हो रहा= महा शातिर पतन को, हम विकास मान रहे= मोबाइल , संस्कृति , धर्म , रिश्तो, तथा बचपन तक को अपने उदर में समा रहा , और हम , गर्वित हो रहे=एकांकी मार्ग का पालन, तथा सेन्ट्रल पार्किंग बंद होने , तथा दुकानों के सामने वाहन , पार्किंग बंद, यातायात व्यवस्था सुधर जायेगी= महाकाल की आँखे लाल हें, जल, वायु तथा ध्वनी प्रदुषण चरम पर= क्षिप्रा के घाटो से कंजी साफ़ करना जरुरी