भोपाल /नर्मदापुरम (महेष यादव जिलाब्यूरोचीफ) मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी- अपनी किष्मत आजमाना चालू कर प्रचार जन संपर्क बढा दिया है। आज मंगलवार को नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा0 सीताशरण शर्मा जिनके विपक्ष में उनके ही सगे भाई पं. गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी काग्रेस पार्टी से मैदान में है एवं एक निर्दलीय प्रत्यासी भगवती चैरे भी अपनी किष्मत आजमाने को मैदान में है डा0 शर्मा इन प्रत्यासियों पर जनसपर्क के दौरान भारी पडते नजर आ रहे है क्योंकि जनता का भारी समर्थन एवं महिलाओं के आर्षीवाद के साथ वार्ड नं0 29, से, 33 तक के वार्ड में कार्यकताओं के साथ जनसंपर्क किया वार्ड वासियों के द्वारा भारी समर्थन मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में की गई योजनाओं का लाभ सभी वार्ड वासियों को मिल रहा हैै जिनके मकान नही थे उनके मकान बन गये एवं लाडली बहनों को हर महिने 1250 रूप्ये खाते में आ जाते है यही वार्ड की महिलाओं ने डा0 शर्मा को बताया कि आपके कार्यकाल में हम सभी सुखी है। एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है। इसी दौरान बार्ड नं0् 29 में दीपक यादव नर्मदाअचंल संस्था एवं श्री मेकलसुता समिति के कार्यालय में कन्या पूजन कर, वृद्धजनों से आर्षीवाद लिया एवं इसी अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, पार्षद श्रीमती विमला चुटीले पूर्व पार्षद अजय रतनानी, नंदकिशोर यादव सहित कई सैकडो महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। डा0 शर्मा के द्वारा भारी जनसमूह के साथ लाडली बहनों से आर्षीवाद प्राप्त कर वार्ड वासियों से जन संम्पर्क किया गया।
Related Posts
17 सितंबर को क्या मोदी जी त्यागपत्र देंगे ग्राउंड रिपोर्ट मुकेश लश्करी थीम न्यूज़ चैनल उज्जैन
17 सितंबर को क्या मोदी जी त्यागपत्र देंगे ? इस लिंक को क्लीक करे ज्यादा जाने