भाजपा पार्षद बोले अधिकारी हमारे फोन तक नहीं उठाते वार्डों में तो काम हुआ नहीं, जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएं?

गुस्साए पार्षदों का कहना था कि किस मुंह से प्रचार करने जाएं। वार्डों में कचरा गाड़ी नहीं आ रही, लाइट सुधारने का काम नहीं हो रहा अधिकारी हमारी सुनते नहीं |

प्रचार अभियान में पार्षदों का मोह भंग

उज्जैन लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उज्जैन उत्तर और दक्षिण में प्रचार अभियान शुरू किया। इसमें वार्ड के पार्षद के अलावा अन्य पार्षद नहीं आ रहे थे। ऐसे में विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने महापौर टटवाल व निगम सभापति कलावती यादव के साथ बैठक की। विधायक कालहेडा का कहना था कि प्रचार के दौरान सभी पार्षद शामिल हो, इससे पार्टी की एकता तथा मजबूती दिखाई देती है। इसी दौरान पार्षदों ने एक-एक कर अपना दर्द बयां करना शुरू कर दिया।

उज्जैन. लोकसभा चुनाव के प्रचार में पार्षदों के शामिल नहीं होने को लेकर बुलाई बैठक में पार्षदों ने जमकर नाराजगी जताई। वार्डों में काम नहीं होने से गुस्साए पार्षदों का कहना था कि किस मुंह से प्रचार करने जाएं। वार्ड में कचरा गाड़ी नहीं आ रही, लाइट सुधारने का काम नहीं हो रहा और कोई दिक्कत आए तो अधिकारी हमारे फोन तक नहीं उठा रहे। वार्ड में लोग हमें चार बातें सुना रहे हैं। पार्षदों की इतनी शिकायत पर निगम सभापति कलावती यादव को बोलना पड़ा कि पहले क्यों नहीं बताया। वहीं महापौर मुकेश टटवाल ने तो चेतावनी दे दी कि व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह भी सड़क पर उतरेंगे। सुनाई खरी-खोटी |

बिजली निगम ने स्ट्रीट लाइट को लेकर टेंडर कर दिया और ठेकेदार ने काम भी ले लिया। अब तक वार्डो में काम ही शुरू नहीं हुए। कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है। शिकायत के बाद लाइट नहीं बदल रहे हैं। कचरा गाड़ी : समय पर कचरा नहीं उठा रही है। वार्डो में कचरा वाहन नहीं जा रहे है। जनता फोन करके नाराजगी जता रही है। शिकायत पर सुधार नहीं हो रहा है। पेयजल शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय के बाद पर्याप्त प्रेशर और गंदे पानी की समस्या आ रही है। । सदस्य बोले, हमरा ही फोन नहीं उठा रहे  मतदाताओ  को क्या जवाब दे | निर्माण कार्य ठप: पार्षदों ने वार्डो में निर्माण कार्य नहीं होने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। ठेकेदारों के कार्य शुरू नहीं हो पा रहे है। जिन ठेकेदारों ने पहले कार्य किया उनका भुगतान नहीं हो पाया  |