भगवान् श्री कृष्ण मन्त्र[ भगवान् श्री कृष्ण ने द्वारिका के निर्माण हेतु , विश्वकर्माजी को दायित्व दिया , उन्होंने द्वारिका तय्यार की और श्री कृष्ण से कहा , आप निर्माण देख ले , मेने आपके कक्ष की खिडकियों का रुख मथुरा की तरफ रखा हें|श्री कृष्ण ने कहा , ये अच्छा नही हें , जप बीत गया हें , उसे क्या देखना?भूत तो रसातल में समा जाता हें, वर्तमान से सरोकार रखना जरुरी हें= हर इंसान मन्त्र का अर्थ जाने