bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेशविदेश बोहरा समाज का ईद पर्व आज , मुस्लिम पंथ की ईद को , ईद पर्व की हार्दिक बधाई April 9, 2024April 9, 2024
उज्जैन न्यूज अपडेट[१७-३-२४] जनता को मुर्ख तथा प्रचंड महा मुर्ख बना रहे , राजनीति और धर्म के पण्डे और गुंडे , जनता सावधान रहे= जनता को भी अपना चरित्र , रूप तथा सोच बदलना होगा= विक्रमोत्सव के अधिकाँश कार्क्रम फ्लाप हो रहे , प्रचार के अभाव में= मतदान कराने वाले , सामाजिक तथा राजनेतिक ठेकेदारों के राज उजागर हो रहे=उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में , ५०% मतदाता obc वर्ग के= बेरवा समाज भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा= फिरोजिया तथा उनकी गेंग के राज उजागर कर रहे भाजपाई=सिंहस्थ सीटी योजना भी गायब= प्रदूषित जल वाली डबरी बनी क्षिप्रा , पानी बदबू मार रहा=सिंहस्थ और चुनाव के नाम पर सभी का आँखों में धनखोरी के सपने , साधू , संत , नेताओं , ठेकेदारों का यही सपना= जनता को नाचने , कूदने वाले बंदर मान रहे , बहु रुपये मदारी , सत्ता की खीर खाने हेतु= महाकाल मंदिर में प्रो९तोकाल व्यवस्था प्रभार , रूबी यादव के हाथो में= इनडोर के प्रहलाद यादव, सीटी बस संचालन प्रभारी बनाया= महाकाल मंदिर में , राजनेतिक चेहरों की vip इंट्री बेन= रतलाम के ज्वेलर्स के यंहा से २९ ग्राम सोना चुराने वाला बंगाली सुनार , उज्जैन , रेल्वे स्टेशन से पकडाया= शहर में सडक हादसे जारी ,
स्वघोषित, अवतार , विश्व गुरु , धर्म गुरु , विकास गुरु , शातिर षड्यंत्री शिकारी , मदारी तथा सत्ता के भिकारी को ,jdu तथा tdp की बैसाखी की जरूरत, जनता ने नकारा , सत्ता में मगरूर, जिलालत भरा राजनेतिक जीवन जीने हेतु बाध्य , =मोदी और शाह , गुजरात की पूंजीपतियों की सिंडिकेट के दल्ले हें ,इन्हें लोकसभा से बाहर निकलना अनिवार्य ,, JDU ,TDP तथा इंडिया ब्लाक ,इन्हें बाहर करे ,
पद्म श्री डा .राजपुरोहित तथा माच लोक संस्कृति के नायक श्री ओम शर्मा , राष्ट्रीय क्रान्ति वीर अलंकरण से सम्नानित=उज्जैन[२४-४-२४] स्व काका रामचंद्र रघुवंशी की स्मृति में , ३६ वा राष्ट्रीय क्रान्ति वीरराष्ट्रीय अलंकरण समारोह , क्षिप्रा तट के दत्त अखाड़ा घात पर सम्पन्न हुआ= इतिहास विद पद्म श्री डा राजपुरोहित तथा लोक संस्कृति के रक्षक श्री ओम शर्मा को प्रदान किया गया= सांस्कृतिक समारोह के पश्चात , प्रकाश रघुवंशी ने संस्था तथा क्रान्ति वीर अवार्ड का इतिहास बताया , साहित्यकार श्री पाराशर ने भी उद्बोधन दिया= भोपाल के पत्रकार पंकज पाठक तथा विविवि के डा पांडे ने भी अपने विचार रखे= मनोज श्रीवास्तव ने , आकर्षक सुझाव दिए , ६४ कला अकादमी बनाने , तथा राजा भोज तथा विक्रमादित्य को कला और संस्कृति का आधार बनाया जाए , संचालन अति आकर्षक रहा