भोपाल /नर्मदापुरम (महेश यादव जिलाब्यूरोचीफ) चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आती जा रही है। चुनावी सरगर्मी के दृष्टिगत नर्मदापुरम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने अपना जनसंपर्क और तेज कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने अपने निज निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और सभी से मिलकर अपनी चुनावी रणनीति तैयार से अवगत कराया। इसके बाद अपने सभी समर्थकों के साथ पं. शर्मा ने ग्वालटोली क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 एवं 31 में पहुंचकर महिला एवं पुरूष मतदाताओं से जनसंपर्क किया। घरों घर जाकर के कांग्रेस के वचन पत्र को बताते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट देने की सभी मतदाताओं से अपील की एवं जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने पं0 शर्मा का जगह-जगह स्वागत कर समर्थन देने हेतु आष्वत किया। क्षेत्र में जनसंपर्क के साथ कांग्रेस नेता दीपक सिसोदिया, भूपेश थापक, पूर्व पार्षद कैलाश यादव बाबूजी, तेजकुंअर सिसोदिया, महिला नेत्री सीमा श्रीवास, ज्योति मालवीय, हीरालाल अहिरवार, प्रशांत श्रीवास, कपिल यादव, भवानी गौर, सचिन गोठे, रोहित यादव समेत कांग्रेस पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे। इसके साथ ही पं. गिरिजाशंकर शर्मा के समर्थन में वार्ड क्र. 7, 8 एवं 9, 12 एवं 13 में नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, रश्मि दीक्षित, मीना वर्मा, राकेश रघुवंशी, आजाद सिंह भाटिया, विजेंद्र राजपूत, कीर्ति मिश्रा, आनंद थापक, शिवराज चंद्रोल, दीपिका कुलदीप राठोर, विवेक श्रीवास्तव, कपिल श्रोती के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। तथा वार्ड 19 के पार्षद अनोखी राजोरिया के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के वचन पत्र में दर्शाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं इटारसी में भी कांग्रेसी पदाधिकारी मयूर जायसवाल, सीमा भदौरिया, शिवानी शर्मा, वैशाली शर्मा, र्प्रीति शर्मा, मधु सहारिया, पूर्वा शर्मा, मीना वर्मा दीपिका, रीना जेन, कुंती चैहान, किरप शर्मा आदि मातृशक्ति ने इटारसी नगर के अनेक वार्डो में पहुंचकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। तथा कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की। जनसंवाद के दौरान पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने कांग्रेस के वचन पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का गेहूं 2600 रू प्रति क्विंटल , महिलाओं को 1500 प्रतिमाह, 500 रू में गैस टंकी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, 5 हार्सपावर निशुल्क बिजली, जय किसान योजनांर्गत 2 लाख तक का ऋण माफी, किसानों पर झूठे मुकदमे वापस, पढ़ो-पढ़ाओ योजनांर्गत कक्षा 1 से 8वी तक बच्चों को 500 रू प्रतिमाह, 9 से 10वी तक के बच्चों को 1000 रू प्रतिमाह तथा कक्षा 11वी व 12वी के बच्चों को 1500 रू प्रतिमाह देने का काम किया जावेगा।