नर्मदापुरम दिनांक 13/2/2024 ( महेश यादव जिला ब्यूरो नर्मदापुराम ) -जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सचिव पद हेत लगातार दो बार ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने पर सचिव मनोज सराठे का स्वागत शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के साथ किया गया एवं उन्हें बधाई भी दी गई स्वागत करने वालों में पूर्व मंडी अध्यक्ष नर्मदापुरम भगवती प्रसाद चैfरे, नीलेंद्र पटेल, अधिवक्ता प्रकाश शुक्ला, रामकुमार दुबे, योगेश पटेल, निरंजन शर्मा, बेट, मनीष शर्मा, अजय वर्मा, गोपाल चैfरे, , सरपंच राजू चैfरे, मनोज चैfरे, , पंकज मालिया, प्रफुल्ल पटेल, पूर्व पार्षद अतुल भंडारी एवं अर्पित चैfधरी, आदि लोगों ने स्वागत एवं बधाई दी गई।
Related Posts
द टर्फ ट्राफी टूर्नामेंट का फाईनल एन्जल्स क्लब भोपाल को हराकर गिल्ट फ्री टीम विजयी रहा।
भोपाल 20/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल रोहित नगर समृद्धि स्पोर्ट अरीना गुजराती कालोनी वाबडिया कला भोपाल केे टर्फ पर चल रही क्रिकेट…