जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरल एंट्री परीक्षा: कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

उज्जैन, 19 अक्टूबर।  रिपोर्ट  (रघुवीर सिंह पंवार )जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी अब पोर्टल www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह प्रवेश परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो वर्तमान में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हैं और जिनकी जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है, और आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।