ग्राम विकास यात्रा प्रारंभ हुई

उज्जैन  घटिया –   मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित  ग्राम विकास यात्रा आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को घटिया विकासखंड के बिछड़ोद सेक्टर के ग्राम रुदा हेड़ा से प्रारंभ हुई यात्रा का मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
यात्रा प्रारंभ होने के अवसर पर उज्जैन जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र सिंह जी सोलंकी, जनपद अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी कराड़ा, उपाध्यक्ष श्री डॉ भगवान सिंह पंवार, पूर्व विधायक श्री सतीश जी मालवीय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, , मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह कराड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि यात्रा में शामिल हुए।


प्रशासन की ओर से एसडीएम श्री संजीव जी साहू, जनपद पंचायत सीईओ विष्णुकांता गुप्ता जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री सचिन जी शिंपी,विकासखंड समन्वयक श्री मोहन सिंह परिहार सहित जनपद पंचायत घटिया के अनेको अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
यात्रा रूदाहेडा से प्रारंभ होकर ग्राम खजुरिया सदर, गुराडिया गुर्जर, रुणजी, बिछड़ोद खालसा, बिछडोद इस्तमुरार से आगे जाकर ग्राम अमरपुरा में समाप्त हुई।
यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे आने वाली समस्या का तत्काल निराकरण किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की ओर से मिलने वाली योजनाओं के प्रमाणपत्र दिए गए।

यह  भी पड़े —उज्जैन नगरी का रहस्य