पंन0 7012
विभाग का नाम: आत्मा परियोजना किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अर्न्तगत
प्रतिष्ठा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय (डॉ मोहन यादव )
मध्य प्रदेश शासन भोपाल
विषय :- म०प्र० के 27000 पूर्व किसान मित्र एवं दीदी के बहाली के आदेश करवाने वाबत मा० मुख्यमंत्री जी म०प्र० शासन भोपाल से।
माननीय महोदय जी जिन्हे 2018 / 19 में कार्य करते हुए हटा दिया था । काग्रेस सरकार ने।
भारत सरकार आत्मा परियोजना म०प्र० शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान मित्र दीदी कि नियुक्ति कि गई थी। सभी 10 वर्षों से सेवा दे रहे थे। परन्तु दिनांक 2019 में इन्हें कार्य करते हुए हटा दिया गया था। म०प्र० शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के अर्न्तगत इनके द्वारा कार्य किया जाता था ।
एवं पंचायत विभाग राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग उध्यानिकी विभाग इन विभाग में भी किसान मित्र, दीदी सहयोग देते थे। एवं कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ किसानो को दिलवाते थे। 01 फसल बीमा करवाना 02 मिट्टी परिक्षण किसानो को प्रशिक्षण देना आदि अन्य विभागिय कार्य करते थे। 500 रु प्रति महा के अनुसार इन्हें दिये जाते थे।
इतनी कम राशि में कम करते थे। उसके बाद भी इन्हें निकाल दिया। माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि म०प्र० में पूर्व किसान मित्र दीदी के बहाली के आदेश कराने हेतु आप से विनम्र निवेदन है। जिससे प्रदेश के किसान मित्र दीदी को पुनः कार्य करने का मौका मिले।
एवं गांव में किसानों को किसान मित्र दीदी के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ मिले। म०प्र०के समस्त पूर्व किसान मित्र दीदी के माध्यम 04 वर्षों से बार बार म०प्र० सरकार लेकिन हमारी कोई सुनबाई नही हो रही हैं।
और सभी किसान मित्रों ने शासन के लिये काम किया अब हम कहा जावें हमें कही रोजगार भी नही मिल रहा अतः माननीय जी से निवेदन है कि म०प्र०के पूर्व किसान मित्र दीदी के बहाली के आदेश करवाने कि कृपा करे। और तथा ग्राम पंचायत में लगने वाला ठेराव प्रस्ताव लेना बंद करे और मानदेय लागु करवाने कि कृपा करे। सभी किसान मित्र दीदी बेरोजगार हो गये है। (भारतीय किसान मित्र / दीदी मजदूर संघ ) भारतीय मजदूर संघ म०प्र० से संम्बध रखता है। जुड़ा हुआ है।) कृप्या हमें न्याय दिलावे।
|| सादर प्रणाम ||
जिला अध्यक्ष
( सुमेर सिंह पंवार (एस एस )
जिला अध्यक्ष
( सुमेर सिंह पंवार एस एस ) 97541-00820 जिला उज्जैन