कड़वी बातें[५-३-२०२३] मप्र में मौसम ने ली करवटे , तेज आंधिया चली , ओले गिरे तथा भारी तथा हल्की वर्षा हुई , फसलो को हुआ नुकसान= उज्जैन की संवाद्पालिका हुई बदनाम , पुलिसके खुफिया तंत्र को , पत्रकारों की जांच करना अनिवार्य= शवराज ने फिर राजनेतिक घोषणा का नर्रियल फोड़ा , मऊगांह को जिला बनाया , ४ तहसील उसमें शरीक= मप्र में आज से लाडली बहना योजना= शवराज लाडले भाई तथा लाडले पिता योजना की, घोषणा का नारियल, आज ही फोड़े= होली और रंगोत्सव पर मंहगाई का असर , रंग , गुलाल तथा पिचकारिया तक मंहगी= नीतीश के चरणों में , अमित शाह= जयपुर= वसुंधरा ने अपनी महत्ता जताई , नद्दा ने आत्म समपर्ण किया , भाजपा में बगावत होगी= मेघालय विधान सभा में हंगामा होगा , npp में भी बगावत के आसार= नीतीश ने दो दल , तमिलनाडू भेजें= अमेरीकी राष्ट्रपति ब्राइदेन के स्कीन केंसर का उपचार कराया= सच का शिकार रही झूठ , शोश्यल मीडिया पर खेल , cji ने चिंता जताई= राष्टपति मुर्मू आँखे खोले , सत्य भी जाने=उत्तरकाशी में देर रात , ५ बार भूकंप -के झटके आये , लोगो में भय=h-3n2वायरस सक्रिय= नेपाल पीएम , ५ हजार मोतो के जिम्मेदार , प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए कोर्ट ने= भारत के सभी कार्पोरेट्स की चल, अचल सम्पत्ति , सभी नेताओं, राह्नेतिक दलों , संघ तथा उसके नेताओं की भी चल अचल सम्पत्ति आज ही राजसात की जाए= त्रिपुरा , नागालेंड तथा मेघालय में , लोक प्रिय सरकारे गठित हो , राष्ट्रपति मुर्मू आदेश जारी करे

Anita Arora  · 2 घंटे  · 

#एक उम्मीद बाकी

एक उम्मीद बाकी होती है

सच्चे प्रेम की जीवन में

एक उम्मीद बाकी …

पतझड़ से बसंत के आने तक

एक उम्मीद बाकी …..

बादलों के घिरने से बारिश तक

एक उम्मीद बाकी ….

चमन में कली के आने तक

एक उम्मीद बाकी ….

एक भूखे की मुंह तक रोटी जाने तक

एक उम्मीद बाकी ….

इंसा की फरियाद ईश्वर तक पहुंचने तक

(उम्मीद का दामन कभी न छोड़ें क्योंकि उम्मीद पर ही तो दुनिया कायम है । )

©अनीता अरोड़ा