ऑटो रिक्शा !दो भाईयो से होकर निकल न जाये आगे

भोपाल /नर्मदापुरम/ (महेष यादव जिला चीफ ब्यूरो) नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चैरे भी अपने आटो रिक्षा के साथ दोनों भाई डा0 सीताषरण शर्मा बीजेपी एवं कांग्रेस के प. गिरजाषंकर शर्मा के बीच अपनी पहचान बना कर एक इतहास रच सकते है। विधानसभा क्षेत्र में अभी तक जो भी विधायक रहे हैं वह राजनीतिक दल के थे। इस विधानसभा क्षेत्र से अभी तक कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल नहीं की है और न ही इतनी चर्चा हासिल की, जितनी इस बार है। निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चैरे का प्रतिदिन सघन जनसंपर्क और उन्हें मिल रहा अपार जन समर्थन देखकर ऐसा लग रहा हैं कि कहीं इस बार नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी की भारी मतो से जीत हासिल न हो जाये। इस बार कई मतदाताओं का कहना है कि पिछडावर्ग से भी विधानसभा में प्रत्यासी पहुचना चाहिये। इसी प्रयास को लेकर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस बार कुछ अलग ही माहोल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उनका यह प्रयास कितना सफल होगा यह तो 3 दिसंबर को पता चलेगा।