घट्टिया/दिपांशु जैन- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उन्हेल में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें उन्हेल सहित आस-पास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण शामिल हुए। सम्मेलन के अतिथि विधायक रामलाल मालवीय आदि रहे। सम्मेलन को विधायक मालवीय के साथ अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता पार्टी के रीड की हड्डी है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अगर तन- मन से मैदान में डटा रहे तो अबकी बार प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता दिलो- जान से अगर मेहनत करे तो प्रदेश में जरूर कांग्रेस की सरकार होगी। वर्तमान समय में आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें जनता के बीच किस रणनीति से पहुंचना है, और अपने- अपने क्षेत्र में बनने वाले पोलिंग बूथों पर सक्रियता के साथ किस प्रकार कार्य करना है, कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों, दलितों, व्यापारियों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं के लागू होने वाली योजनाओं का किस प्रकार प्रचार- प्रसार किया जाए जैसे अन्य प्रमुख विषयों को लेकर चर्चा की गई। विधायक मालवीय ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस विधानसभा चुनाव में अगर डटकर मुकाबला करेगा, तो जरूर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का बहने वाला पसीना मेरे रग- रग का खून होगा, आपके द्वारा बहने वाले पसीने से ही मुझे विधानसभा में बैठने का मौका मिलेगा, और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर संपूर्ण जिले में भी विकास करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान सम्मेलन में प्रमुख रूप से व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष शांतिलाल जैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर पटेल, वकीलउद्दीन कुरैशी, राकेश पाटीदार, उमेश जैन, सचिन पाटनी, सुधाकरराव विपट, हरिश जैन, मुकेश गुर्जर, अंकित जैन, द्वारकाधीश सोनी, हितेंद्र पटेल, भरत मालवीय, इंदरसिंह पिपावद, जफर खान, नासिर मंसूरी, अशोक पाटीदार, सचिन विजयवर्गीय सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्तागण और ग्रामीणजन आदि मौजूद थे। आभार युवक कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू जैन ने माना।
Related Posts
कुशवाहा समाज की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की शिक्षा एवं समाज के व्यक्तियों के लिए बीमारी या अन्य कोई मदद के लिए मुझसे संपर्क करें- श्री नारायण सिंह कुशवाहा कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन( उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय विभाग)
भोपाल/ दिनांक 24/09/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ,( उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय विभाग) समाज…