bhopalउज्जैनदेशमध्यप्रदेश उज्जैन=२४ खम्बा माता मंदिर , पूजा , अर्चना तथा आरती के साथ , रसधार दी और नगर पूजा यात्रा शुरू, ख़ाक चोक के हन्डी फोड़ भेरव पर यात्रा का समापन होगा April 16, 2024April 16, 2024
हे माताराणी, भारत , जनता , विधान , संविधान, मानवीय मूल्य, सनातन धर्म की क्रूर ह्त्या कर रही , नाजी, कोकणी , डकेत ,स्वदेशी आतंकी गेंग , उन्मादित हे तथा सर्व अपमान, व्यक्तिवाद , प्रायोजितवाद , झुठवाद, थोप रही, इन अंहकारियो का कालिका के रूप में आकर तांडव करो , भारत को उनके खूनी जबड़ो से मुक्त कराओ, यही प्रार्थना
देश के अनेक प्रदेशो में जल प्रलय, विदेशी तथा स्वदेशी आतंकियों के नंगे नाच देश में , अवेध पीएम , पुतिन के भोज का आनन्द ले रहे, दाश की जनता धिक्कार रही, सेना के जवानो की मोत हो रही , जनता त्रस्त हें , जल प्रलय चरम पर, पीएम अपनी छवि चमकाने में व्यवस्त , जनता धिक्कार रही,जलालत भरा जीवन , जीने वाले , मर क्यों नहीं जाते?