उज्जैन न्यूज अपडेट[४-३-२०२३] नगर निगम का बजट ८०० करोड़ का होगा , विकास राशी भी खुद को उठाना पड़ेगी= मुनाफाखोर स्कुल, अस्पतालों तथा कालेह्स पर भारी टेक्स लगेगा = विराम लाज तोड़ो तथा नया काम्प्लेक्स बनाओ , विकास राजस्व अच्छा मिलेगा= पेयजल पर २५ करोड़ व्यय होता हें , आय मात्र १० करोड़ होती हें = सेठी नगर में अवेध निर्माण तोड़ा = सिंहस्थ क्षेत्र में बने ३३१ अवेध निर्माण टूटेगे , जिन्होंने जमीने बेची हें, उनसे मुआवजा दिलवाए प्रशासन = महिदपुर के राघवी में दो दिन से लापता महिला का शव खेत में मिला , जांच जारी , मामला संदिग्ध= विधायक पारस जेन को नो चांस= मंदिरों तथा उनकी जमीनों के मालिक भगवान् होगें , पुजारी और पण्डे नहीं= मंदिरों में फागोत्सव के रंग= महिदपुर में , मंदिरों में चोरिया जारी= रंगोत्सव का माहोल ६ से= मप्र में कोरोना रिटर्न , इन्दोर प्रभावित उज्जैन में सावधानी जरुरी , लोगो का परिवहन बड़ी मात्रा में होता हें , बच्चोपर वायरस अटेक जारी हें= मावठे के आसार भी बन रहे= सेट बेक पर भी भू स्वामियों का अधिकार , उन पर व्यवसाय हो रहा= महाकाल क्षेत्र में कार डम्फर में टक्कर दो घायल = गुंडों , माफियाओ , भूमाफियाओ तथा मच्छरों का आतंक चरम पर=