उज्जैन न्यूज अपडेट [२६-८-२०२३]२७ को मंदिरो में मनेगी , पवोत्रा एका दशी- भगवानो को राखी समर्पित होगी= २ करोड़ ओम नमो , शिवायजप की पूर्णाहुति , शोभा यात्रा निकली, साधू संत तथा भारी संख्या में जनता शरीक , आकर्षक झांकिया निकली , अनेक स्थानो पर स्वागत हुआ= कायथा में बुजुर्ग ने आत्म ह्त्या की= जेल आरक्षक पर हमला , गाड़ी से पहचान हुई=११७ में से ३४ कालोनी वेध की = पार्श्वनाथ सीटीती में नल चले=३३५- मिट्टी की गणेश मूर्तियों की स्थापना होगी= कार हादसा , ६ लोग घायल=कवेलू कारखाने की जमीन पर सुराज कालोनी विकसित होगी=३ साल की ग्यारंटी वाले सड़के , दो माह में उखड़ी, नर्क निगम तो काले कारनामो हेतु ,प्रसिद्द हें, = नानाखेडा बस स्टेंड पर साधू का शव मिला= शांतिनगर में रहने वाले , पानी पतासी वाले का उपचार के दोरान मोत= उज्जैन जिला अल्प वर्षा की लिस्ट में,= भाजपा में शीत युद्ध जारी, विधायक पारस जेन का भी विरोध हो रहा= भाजपा और कांग्रेस भगवान् के सहारे= रक्षा बंधन ३० को महूर्त रात , ९.२ मिनीट से ३१ की सुबह ७.२ मिनिट तक= राखी के बाजार सजे= तीन पहिया तथा चार पहियों का प्रवेश बेन क्या जाये , कंठाल , सती गेट , सराफा , गोपाल मंदिर तथा परनी बाजार और गुदरी तक जनता का सुझाव= यात्रियों बसेस के रुट तय किये= शहर में हर तरफ उन्माद, लूट , ठगी तथा अतिक्रमण