उज्जैन 30 जुलाई रिपोर्ट ( रघुवीर सिंह पंवार ) सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा ने रतलाम के रत्तागढ़ खेड़ा से बड़नगर में प्रवेश किया। बड़नगर से रूनिजा, बालोदा कोरन, बालोदा लक्खा, पिटलावदिया, मलोड़ा पहुंची। वहां से इंगोरिया होते हुए यात्रा नागदा पहुंची। यात्रा में जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, पूर्व विधायक श्री मुकेश पण्ड्या, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, सन्त, पुजारी, सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।
.
यात्रा का रात्रि विश्राम आज नागदा में होगा। महिदपुर एवं उज्जैन में जन संवाद कार्यक्रम होंगे। सन्त रविदास जन-जागरण यात्रा में लगभग 100 व्यक्ति यात्रा के साथ चल रहे हैं। यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों से मिट्टी संग्रहण किया जा रहा है व प्रत्येक तहसील की नदियों का जल संग्रहित कर एकत्रित किया जा रहा है। यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सन्त शिरोमणि श्री रविदास मन्दिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल का संग्रहण एवं जन-जागरण 19 दिवसीय अभियान 25 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है, जो 12 अगस्त तक चलाया जायेगा। सन्त शिरोमणि रविदास जन-जागरण यात्रा उज्जैन जिले के बड़नगर में प्रवेश कर लिया है। बड़नगर से यात्रा नागदा आकर आज सोमवार 31 जुलाई को विभिन्न स्थानों से निकलकर उज्जैन तराना विकास खण्ड में आयेगी। एक अगस्त को तराना के विभिन्न ग्रामों से होते हुए घट्टिया में प्रवेश करेगी। घट्टिया से यात्रा निकलकर 2 अगस्त को महिदपुर विधानसभा के तनोड़िया होते हुए आगर जिले में यात्रा प्रस्थान करेगी। तत्पश्चात अन्य जिलों में यात्रा जायेगी।
यह भी पड़े Read more उज्जैन नगरी का रहस्य (Secret of Ujjain city
मध्यप्रदेश भारत का हृदय स्थल ( Madhya Pradesh Heart of India