उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को धोती-सोला पहनकर प्रवेश मिलेगा। वहीं, महिलाओं के लिए। साड़ी पहनना अनिवार्य होगा। वहीं, जल्द ही सभी श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह खोला जाएगा। इस सबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। गुरुवार शाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि उज्जैनवासियों को सप्ताह में एक दिन भस्म आरती में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए मंगलवार का दिन तय किया है। इसमें भक्तों की क्षमता 300 से 400 के बीच रखी जाएगी।
विशेष दिनों यानी जब आम श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश बंद होता है, तब ड्रेस कोड अनिवार्य रहता है। अब गर्भगृह में प्रवेश करने वालों को धोती व सोला पहनना होता है। अब तक आम दिनों में सभी श्रद्धालुओं को सामान्य कपड़े पहनकर प्रवेश दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गर्भगृह खुलने के बाद आम श्रद्धालुओं को भी धोती- सोला पहनने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।