उज्जैन न्यूज अपडेट[१५-११-२३] भाई दूज पर्व सम्पन्न , दीपोत्सव पर्व का समापन हुआ=कायस्त समाज नें कलम तथा दवात की पूजा की= चुनावी प्रचार ढोर गुल संध्या ५ बजे से बंद= मतदान दल मतदान सामग्री के साथ रवाना हुए= भाजपा की चुनाव प्रचार रेली निकली , झंडे उठाने वाले भी किराए के लाना पड़े, भाजपाई , मुंह दिखाने रेली में शरीक तुए , सेल्फी लेने में व्यस्त रहे, पारस जेन तथा गेंग भी नदारद रही = सोनू गहलोत नाम मात्र के साथियो के साथ शरीक हुए= कान्रेस प्रत्याशी , माया त्रिवेदी की विशाल प्रचार रेली निकली, कांग्रेस के सभी नेता शरीक हुए , महिलाए भी अधिक थी , कार्यकर्ताओं में उत्साह था, प्रचार अभियान में माया भारी पड़ी=अनेक स्थानो पर सडक हादसे, अनेक लोग घायल= २०० होटल व्यापारी , महाकाल थाने पहुचे , यात्रियों को ठहराने पर समझोता हुआ= उपज मंडी में महूर्त १८ को= ३ सामान चोर पुलिस गिरफ्त में , स्टेशन क्षेत्र से= शोश्य्ल मीडिया पर भी चुनाव प्रचार बेन रहेगा= १६ से मतदान समाप्ति तक शुष्क डे रहेगा= दक्षिण में भी चुनाव प्रचार तेज रहा, बेरवा समाज भी दो भागो में बटा
उज्जैन न्यूज [१४-१०-२३]नकली नोट छापने वाले इन्दोरी राजेश ने उज्जैन में भी नकली नोट सकें होने की जानकारी दी, जानकारी के मुताबिक़ सेल्स में हिमांशु को पुलिस ने पकड़ा , उसने अपराध स्वीकार किया= राहेश का मददगार भी हिमांशु रहा, उसने , १ लाख में, ५ लाख के नकली नोट खरीदे थे, राजेश की गिर्द्तारी के बाद , हिमांशु ने नकली नोट जला दिए थे, हिमांशु को राजेश ने ,२ हजार के , १०० , ४०० के ४०० तथा १०० के ३ हजार नकली नोट याने कुल ३५०० नकली नोट दिए थे, हिमांशु गेंग ने , २६ हजार से अधिक नकली नोट, हाटबाजार में चला भी दिए= थीम न्यूज ने बाजार में नकली नोट चलन का समाचार भी प्रसारित किया था , किन्तु खुफिया तंत्र तथा पुलिस ने , कोई कार्यवाही नहीं की, जो भी हो मामला उजागर तो हुआ
उज्जैन के महाकाल मंदिर की बदनामी कब और केसे रुकेगी ? मंदिर समिति भंग कर , महाकाल न्यास बनाओ , एक्ट में संशोधन करो