bhopalदेशमध्यप्रदेशविदेश आज रात[१४-१०-२३] के १२ बजे बाद , माता मंदिरों में घट स्थापना होगी , नवरात्र पर्व का आगाज होगा October 14, 2023October 14, 2023
भोपाल दिनांक 16/10/2023 नवोदय दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष नीतिश सिंह मीणा ;लक्की ने बताया कि झांकी का डेकोरेशन श्री रामपाल जी द्वारा लगातार 10 वर्षों से किया जा रहा है यह झांकी लक्की किराना स्टोर के सामने प्रदर्शनी नगर नर्मदा भवन के अंदर वार्ड क्रमांक 46 में लगातार 25 वर्षों से विराजमान की जा रही है झांकी में पूरे 9 दिन तरह.तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं वह रामनवमी के दिन के दिन भव्य विशाल भंडारा भी कराया जाता है भंडारे में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं
उज्जैन न्यूज अपडेट[११-१-२४]जनता में विटामिन,बी-12 की बेहद कमी , स्वास्थ विभाग कमी दूर करने की पहल करे= महाकाल मह्स्लोक में पार्वती निवास तुरंत बनाने की पहल को , महालोक को पूर्ण बनाने हेतु=युवक ने दूकान में तार का फंदा बना कर आत्म हत्या=सीएम१४-१५ को उज्जैन में , १४ को राह्गिरी आन्दोत्सव का उद्घाटन करेगें , १५ को अफसरों की बैठक लेगें= दोपहर २ बजे बाद सूर्य ने दर्शन दिए , कोहरे तथा शीत लहर की चपेट में लोग= उज्जैन मीडिया पर संकट के बादल , भयादोह्क तथा धनखोर पत्रकारों की भरमार,खुफिया रिपोर्ट भी अति घातक= गुन्दावाद चरम पर , महाकाल दर्शन करने आये भक्तो की गाडी रोकी तथा मारपीट की=दश भुजा गणेश मंदिर को प्पतांगो से सजाया जा रही , पतंगे बच्चो में वितरित=संक्रांति पर महाकाल श्रंगार पतंगों से होगा, तिल स्नान भी करेगें, महाकाल= शीत लहर का फसलो पर प्रभाव पड रहा, फसले खराब हो रही= कार्तिक मेले में आज पहलवानों का दंगल=आदर्शी पीएम , स्व लाल बहादुर शास्त्रीजी की पूण्य तिथि पे स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी थे= साँची तथा अमूल दूध के भाव बढ़ेगें=यातायात अराजकता चरम पर , सीएम को ही कठोर निर्णय लेना होगें= क्षिप्रा जल प्रदूषित , डी ग्रेड का