आज की बातें[१३-४-२०२३] नियुक्तिया देने के राजनेतिक नाटक जारी , चुनाव आये हें= मप्र से शिवराज की बिदाई होगी , ७ चेहरे, भाजपा में सीएम पद के दावेदार= राष्ट्रीय राज मार्गो पर दोनों साइड ७५ मीटर जमीन छोड़ना अनिवार्य, यह नियम राजमार्गो पर भी लागू होना , अनिवार्य किया जाए= पीएम के बयान की निंदा कर रही जनता , नाजी सरकार ने, रेल्वे को नाजीवादी खिलोना बना दिया हें , धिक्कार= उज्जैन शिवपुराण कथा की सीबीआई जांच कराये , शिवराज ,मिश्रा , सभी आयोजको तथा यजमानो से पूंछताछ अनिवार्य, शातिर षड्यंत्र , चांडाल चोकड़ी का= उज्जैन= थोपे गए , महापोर से जनता त्याग पत्र मांग रही , इसी वक्त त्याग पत्र दे= शिवराज नें महापोर के रूप में , उज्जैन में गंदगी थोपी हें , जनता शिवराज को दंड देगी= राजस्थान के भरतपुर में बाबा साहेब की मूर्ती लगाने पर दो जातियों में संघर्ष= भारत २०१४ में ही आजाद हुआ था , यह सफ़ेद झूठ भी पीएम बोल दे, भारत में झुठवाद तथा झूठराज= देश की जनता को सामान्य ट्रेन चाहिय,ना की वनदे मातरम या अन्य ट्रेन= पीएम के राजनेतिक जुमलो तथा झूठी शाब्दिक लफ्फाजी को जनता मजाक बना रही= पीएम , अपने पद की गरिमा गिरा रहे= संस्कृति , राष्ट्रवाद , हिंदुत्व के ठेकेदार चेहरे , शातिर डकेती कर रहे, ये कोकणी गेंग का काला कारनामा हें= भाजपा सत्ता के ठेकेदार भागवतजी , बहुआयामी रूप से धृतराष्ट्र क्यों हो गये? अहम बात= संघ को , भाजपा को जीतवाने का ठेका कितने माल में दिया भाजपा नें , मामला रोचक= उज्जैन में महाकाल की ज्वेलरी घोटाले के कितने किरदार? शिवराज , सीबीआई जांच कराये = महाकाल के दर्शन निशुल्क को vipवाद समाप्त हो , तथा गर्भगृह में प्रवेश , स्थायी रूप से बेन करो , चलित दर्शन व्यवस्था हो= महाकाल मंदिर समिति भंग करो , महाकाल न्यास गठित हो , सभी वर्गो के न्यासी सदस्य हो= कितने संघी नेता धन खोर और धंधेबाज ,सभी पर भागवत मोन क्यों?