घट्टिया/दिपांशु जैन. तहसील मुख्यालय महाराणा प्रताप नगर घट्टिया के साथ ही ग्राम बिछड़ौद, रूणजी, मालीखेड़ी, दौलतपुर, झीतरखेड़ी, गुराड़िया गुर्जर, खजुरिया सदर, रूदाहेड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को दशहरे का पर्व बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। पर्व को लेकर अंचल के प्रमुख श्रीराम और श्रीहनुमान मंदिरों में सुबह 6 बजे ही दर्शन- पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दशहरा पर्व को लेकर प्रमुख मंदिरों में विद्युत डेकोरेशन के साथ- साथ फूलों की मालाओं से भी आकर्षक साज- सज्जा की गई है। पर्व को लेकर अंचल के ग्रामीणों में दिनभर उल्लास छाया रहा। वहीं देर शाम 7:30 बजे करीब रावण दहन समितियों द्वारा सार्वजनिक रूप से तो व्यापारियों के सहयोग से 21, 31, 51 फीट का रावण बनाकर दहन किया गया। इधर पर्व को लेकर घट्टिया में लवखेड़ी धाम में अतीप्राचीन श्री लवखेड़ा सरकार का आकर्षक श्रृंगार किया। वहीं देर शाम 7:30 बजे करीब 51 फीट ऊंचा रावण दहन हुआ। रावण दहन के पूर्व गांव के प्रमुख समाजसेवी ठा. ईश्वरसिंह पंवार, उपसरपंच ठा. विजयसिंह पंवार सहित उनके परिजनों ने गांव के प्रमुख मार्गों से होकर जुलूस के रुप में टेकरी पर पहुंचकर विधि- विधान पूर्वक शस्त्र पूजन करते हुए रावण का वध कर दहन किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने एक- दूसरे को गले लगाकर तो घर- घर जाकर दशहरे की शुभकामनाएं दी।
Related Posts
उज्जैन विशेष[८-२-२०२३] कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की पत्रकार वार्ता सम्पन्न
उज्जैन= भारत जोड़ो यात्रा के सफल अभियान को और विस्तारित करने , शहर कांग्रेस ने अब हाथ से हाथ जोड़ो…