घट्टिया/दिपांशु जैन. तहसील मुख्यालय घट्टिया से करीब 12 कीमी दूर और पुलिस थाना क्षेत्र घट्टिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढ़ाबला रहवारी फंटे पर अंबे माता मंदिर के समीप सुबह 5:30 बजे करीब उस समय मातम पसर गया कि जब एक हरे कलर के डंपर ट्रक और एक फिगो मारूती कार नंबर MP.09, CH.9680 की जबरदस्त भिडंत हो गई। डंपर ट्रक और फिगो मारूती कार की भिड़ंत इतनी जोरदार थी की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं परिवार के चारों सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घट्टिया थाना पुलिस एवं अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पवन गौर निवासी इंदौर अपने परिवार के साथ तीन दिन की छुट्टियां मिलने पर इंदौर से खाटुश्याम जी की यात्रा पर जा रहे थे। तभी अचानक एक हरे रंग वाले बिना नंबर के डंपर ट्रक ने फिगो मारूति कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन गौर की माताजी प्रभावित गौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पवन गौर के साथ- साथ पत्नि छाया, पुत्री पुनम और पुत्र आयुष्मान गौर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिक ही गंभीर हालत में पुत्रि पुनम को आईसीयू में भर्ती किया है।
Related Posts
विधायक सतीश मालवीय ने ली सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक , योजनाओं को लेकर की समीक्षा।
घट्टिया/शिवजीत सिंह तहसील मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत घट्टिया के सभागृह में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से क्षेत्रीय विधायक सतीश…