कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रामलाल मालवीय के जनसंपर्क में जनता का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

घट्टिया/दिपांशु जैन.विधानसभा क्षेत्र घट्टिया से कांग्रेस के प्रत्याशी बने रामलाल मालवीय का अंचल के गांवों- गांवों में चल रहे जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनता का जन सैलाब उमड़ने के साथ- साथ स्नेह एवं दुलार मिल रहा है। विधानसभा प्रत्याशी रामलाल मालवीय का ग्रामीणों द्वारा जेसीबी से तो ट्रेक्टर से फुल बरसाकर स्वागत किया जा रहा है। विधानसभा प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क देवी- देवताओं का दर्शन- पूजन करते हुए कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत विधायक मालवीय ने जनसंपर्क के दौरान सोमवार को ग्राम गुनावा, माधवगढ़, चकरावदा, गोयला बुजुर्ग, झिरनिया, नागपूरा, रूई, धुलमहू, तुमड़ावदा, सारोला, पूरीखेड़ा, सिंगावदा, अजनोटी, महुखेड़ी, पानबड़ोदिया, आजमपूरा सहित करीब 16 ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जनसंपर्क कर जनता का आशिर्वाद लेते हुए कांग्रेस सरकार बनने पर लागू होने वाली योजनाओं जैसे पढ़ो और पढ़ाओ योजना में प्रत्येक विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 12वीं तक 500 रुपए से 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे, गैस सिलेंडरh 500 रुपए में मिलेगा, हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे, किसानों का कर्ज होगा माफ होगा, 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट हाफ होगा, पूरानी पेंशन योजना लागू होगी, 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ होगा, बिजली का बकाया माफ होगा, अन्नदाताओं के गेंहू का समर्थन मुल्य 2600 रुपए होगा, बेटी विवाह योजना में बेटियों को 1 लाख 1 हजार रुपए मिलेंगे, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा होगा, आंदोलन के मुकदमें माफ होंगे, प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण होगा, वृद्ध पेंशन 2000 रुपए प्रतिमाह होगा, 5 हार्स पावर का बील माफ 10 हार्स पावर का बील हाफ होगा आदि योजनाओं का बखान करते हुए कांग्रेस में हाथ के पंजे का बटन दबाकर वोट डालने की अपील की गई।