नजरपुर और मालीखेड़ी में तहसीलदार प्रकाश परिहार ने पकड़ी अवैध शराब।

घट्टिया/उज्जैन…दीपांशु जैन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की भी तगड़ी नजर है। प्रशासन जगह- जगह ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर अवैध बिक रही शराब की धड़- पकड़ भी कर रही है। अंचल के गांवों में सघन भ्रमण करते हुए तहसीलदार प्रकाश परिहार ने अपने दल- बल के साथ अवैध शराब के ठिकानों पर फिल्मी स्टाइल में दबिश दी…. दबिश के दौरान नजरपुर और मालीखेड़ी में तगड़ी कार्यवाही हुई… आबकारी विभाग पुलिस के साथ- साथ घट्टिया थाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आई… दोनों ठिकानों पर दबिश देते हुए तहसीलदार ने कार्यवाही में नजरपुर में लोकेंद्रसिंह पाटीदार से 36 कैन बियर और 1 बोटल इंग्लिश शराब और 40 बोटल देशी शराब के जप्त कर कार्यवाई की। साथ ही मालीखेड़ी में भैरूसिंह पंवार की किराना दुकान से 22 कैन बियर, 5 बोटल बड़ी 20 क्वार्टर देशी मदिरा की जप्त कर कार्यवाई की है। इस कार्यवाही में तहसीलदार प्रकाश परिहार, पवन राठौर, सैनिक शैलेंद्रसिंह राजपूत, प्रखर जीनवाल, रवि भभूतिया की सराहनीय भूमिका रही है।

बाइट- प्रकाश परिहार, तहसीलदार