शासकीय स्कूलो में प्रवेश संख्या बढ़ाने के विजन से प्रवेश उत्सव में सहभागी बन रही “मेरी गाँव मेरी दुनिया संस्था

रैली, खेल,नाटक, पोस्टर डिजाइन का भी हो रहा आयोजन

नागदा/महिदपुर प्रदेश भर में इन दिनों सरकारी स्कूलों में नवीन सत्र की शुरुआत के साथ प्रवेश उत्सव बन रहा है। बच्चो का स्वागत कर तिलक लगा किताबे भेंट की जा रही है।तो वहीं सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था में सहयोग के साथ-साथ इन दिनों सरकारी स्कूल में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश हो इसलिए भी एनजीओ “मेरी गांव मेरी दुनिया” द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।संस्था के मैनेजर नारायण ने बताया कि महिदपुर व नागदा के समीप 20 सरकारी स्कूल में संस्था के स्पर्श लीडर नियमित रूप से बच्चो को पढ़ाने और सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने का काम कर रहे है।

वही इन दिनों प्रवेश उत्सव के दौरान अधिक से अधिक बच्चो का सरकारी स्कूल में प्रवेश हो व सरकारी स्कूल में बच्चो को खुशनुमा माहौल मिले।यह सुनिश्चित करने के लिए संस्था ने स्कूल खुलने के 3 दिन पूर्व संस्था के सदस्यों के साथ 3 दिवसीय उत्सव ट्रेनिंग महिदपुर में आयोजित की गई। जहाँ इस बात पर फ़ोकस किया गया कि किस तरह बच्चो को स्कूल बोझ न लगे और प्रवेश बढ़े।परिणामस्वरूप प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में संस्था के सदस्य नियमित रूप से पहुँच रहे है। गाँव मे स्कूल चले हम थीम पर रैली निकाली जा रही है। पोस्टर के माध्यम से सरकारी स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सभी को बताया जा रहा है। प्रवेश उत्सव में बच्चो के अभिभावक व युवाओं को भी शामिल किया जा रहा है। साथ ही साथ बच्चो के साथ खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है। नाटक के माध्यम से भी शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है इस बात का भी संदेश दिया जा रहा है। स्किल्स ऑन व्हील्स के जरिए स्कूल में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशल पर बात की गई। संस्था के मैनेजर लोकेंद्र ने गांव के युवाओं के साथ बात चीत कर उन्हें समुदाय में योगदान देने के लिए प्रोजेक्ट से जुड़ने और उत्सव से जुड़ने के लिए भी आमंत्रित किया।