वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को किया सम्मानित। घट्टिया/उज्जैन (म.प्र.) जिला मुख्यालय के क्षीरसागर उज्जैन में स्थित श्री राजेंद्र जैन सभागृह में शनिवार को शाम 7 बजे से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद एवं प्रखर पत्रकार स्व. कन्हैयालाल वैद्य की स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन की शुरुआत कन्हैयालाल वैद्य के चित्र सन्मुख माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर की गई। बाद में स्वस्तिवाचन करते हुए वैद्य के जीवन पर प्रकाश डाला। आयोजनकर्ताओं ने अतिथियों को सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। आयोजन में प्रमुख रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दादा मनोहर बैरागी, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, वरिष्ठ पत्रकार स्वरूप कुमार मंत्री, विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रामलाल विश्वकर्मा आदि रहे। आयोजन के चलते अतिथियों ने व्याख्यानमाला में सैंकड़ों पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि थांदला जिला झाबुआ के निवासी स्व. कन्हैयालाल जी वैद्य एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ- साथ पूर्व सांसद और जिले के प्रखर पत्रकार के रूप में उभरे हुए थे। पत्रकारिता जगत में उनके कलम की लेखनी संपूर्ण प्रदेश में प्रचलित रही है। वैद्य एक निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता लेखन के धनी थे। वैद्य के समय की और आज की पत्रकारिता में जमीन- आसमान का परिवर्तन है। मीडिया का कार्य अब पहले जैसा नहीं रहा है। मीडिया अब बिकाऊ मीडिया के नाम से फैमस होता जा रहा है, अब पत्रकारिता स्तर दिन ब दिन गीरता जा रहा है, जोकि हम सबके लिए अशोभनीय है। पत्रकारिता को पुन: पूराने अंदाज में लाना होगा। हर नेता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अपना खौफ पैदा करना होगा। हर मुद्दों को अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए जनता के बीच रखना होगा, वही हमारी असली पत्रकारिता होगी। आयोजन के उपरांत वरिष्ठ पत्रकारों में जवाहर डोसी, शांतिलाल छजलानी, कैलाश सनोलिया सहित अजय नीमा दिपांशु जैन समैत कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों पत्रकार आदि मौजूद रहे।
Related Posts
मतगणना 4 जून को होगी, उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना 152 चक्रों में सम्पन्न होगी
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों…