श्री सुविधिनाथ प्रभु जिनमंदिर के25वें वर्षगांठ महोत्सव को लेकरसाध्वी भगवंतो का हुआ आगमन।

गुरूजी हमारो अंतर्नाथ, हमनेआपो आशीर्वाद के लगे खुब जयकारे।

17 से 19 दिसंबर तक कई आयोजन,समजजनों ने बड़े उत्साह से की अगवानी।

घट्टिया/दिपांशु जैन.तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में स्थित अतिप्राचीन श्री सुविधिनाथ प्रभु जिनमंदिर के 25वें वर्षगांठ महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन को लेकर श्वेतांबर जैन समाज श्रीसंघ के सदस्यों ने गत दिनों उज्जैन पहुंचकर गच्छाधिपती दौलत सागर सुरिश्वरजी एवं प्रतिष्ठाचार्य अशोकसागर सुरिश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्तिनी प.पू. गुरूवर्या अमीझरा श्रीजी मसा की शिष्या प.पू. गुरुवर्या जिनकिर्ती श्रीजी मसा एवं दर्शनाकिर्ती श्रीजी मसा से बिछड़ौद में 17 से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय होने वाले आयोजन में निश्रा प्रदान करने हेतू विनंती की थी, जिस पर गुरुवर्याश्री आदि ठाना ने बिछड़ौद श्रीसंंघ की विनती को सहर्ष स्वीकार करते हुए आयोजन में शामिल होने की अनुमति प्रदान की थी। जिसको लेकर बिछड़ौद जैन श्वेतांबर श्रीसंघ के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया था।

इसी दौरान दो ठाना गुरूवर्याश्री का बुधवार को भव्य प्रवेश हुआ। गुरूवर्याश्री के प्रवेश को लेकर समाजजनों में काफी उल्लास नजर आया। समाज की श्राविकाओं ने जुलूस के चलते जगह- जगह गहुलियां बनाकर गुरू भगवंतो की अगवानी की। समाज के युवाओं ने

“गुरुजी हमारो अंतर्नाथ, हमने आपो आशीर्वाद”

के जमकर जयकारे लगाते हुए गुरू भगवंतो की अगवानी की। इस दौरान गांव के साथ- साथ मालीखेड़ी, नजरपुर, घट्टिया, घोंसला, उज्जैन, इंदौर सहित अन्य शहरी क्षेत्रों के समाजजन मौजूद रहे।