Uncategorized उज्जैन न्यूज अपडेट[१४-२-२०२३]शहर में मना वेलेंटाइन डे , तितलिया मोबाइल पर , अपनी प्रेम इजहार करती नजर आयी February 14, 2023February 14, 2023
आज की कड़वी बातें[७-३-२०२३] धन का अंहकार मत करो , वो प्राण तक नहीं बचा पाटा हें= रूप तथा तन का अभिमान मत करो , एक दिन मिट्टी में मिल जाता हें= ज्ञान का अंहकार घातक होता हें , जो तिमिर में ले जाता हें= अंहकारी लोग जान ले , शरीर भी आत्मा का बोझ नहीं उठा सकता= साँसों का कोई भरोसा नहीं होता , मनमोजी हें , किसी भी समय साथ छोड़ देती हें= प्रेम करो मिट्टी से , वह ही सच्चा घर हें= सत्ता माफियाओं की गुंडों , माफियाओ , कार्पोरेट्स से गहरे रिश्ते हें =राजनीति, धर्म , सत्ता के पण्डे और गुंडे , राष्ट्र समाज , सनातन धर्म तथा सनातनी सुसंस्कृति व्यवहार के हत्यारे हें= हम सबसे पहले, इंसान हें , हिन्दू , मुस्लिम , सिख इसाई बाद में , राष्ट्र , समाज, प्रेम, सनातन धर्म और आरुणी रंग ही हमारी पहचान हे =हिमाचल में हादसा , इनोवा ने ९ राहगीरों को कुचला , ५ की मोत , अन्यो की हालत गंभीर= यादव , जाट तथा गुर्जर महासंघ , राष्ट्र , समाज तथा सनातन धर्म की रक्षा हेतु , अनिवार्य= होलिका दहन तथा रंगोत्सव का माहोल ७ तथा ८ मार्च को रहेगा=आलिशान मकानों में रहने वालो , तुम्हारा अहंकार एक दिन खंडहर बना देगा तुम्हे= जो स्वार्थ और अंहकार के पुतले हेंउनके नसीब में यादो का शमशान तक नहीं हें
पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने धुंआधार प्रचार के साथ नर्मदापुरम एवं इटारसी में किया जनसंपर्क भोपाल /नर्मदापुरम (महेश यादव जिलाब्यूरोचीफ) चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आती जा रही है। चुनावी सरगर्मी के दृष्टिगत नर्मदापुरम विधानसभा…