उज्जैन/मध्यप्रदेश. विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय ने खुद के जनसंपर्क कवरेज के दौरान पत्रकार को ही खुली धमकी दे डाली। जिस पर पत्रकार द्वारा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय पुलिस थाने में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01/11/2023 को भारतीय जनता पार्टी के घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के घट्टिया मंडल के ग्राम नजरपुर, जलवा, कालूखेड़ी, रलायती सहीत करीब 16 गावों से शुरू हुए जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय का जनसंपर्क हो रहा था। इसी दौरान जनसंपर्क ग्राम जलवा में होने पर गांव के अंतिम कार्यकर्ता के निवास पर भोजन चल रहा था। इसी समय क्षेत्र के जागरूक पत्रकार दिपांशु जैन जनसंपर्क के कवरेज को लेकर जलवा ही पहुंचे थे। जहां भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय समैत सभी कार्यकर्ता भोजन कर रहे थे, इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय ने अपना भोजन करते- करते एक भाजपा कार्यकर्ता की सूचना पर पत्रकार दिपांशु जैन को अपने करीब बुलाया और रोजाना का कवरेज नहीं करने पर धमकी देते हुए कहा कि पत्रकार भाई तेरा भी समय आ गया है, तू लोगों से दो- तीन और पांच हजार रूपये तक का पैसा लेकर खा गया है। जिस पर मुझ प्रार्थी के द्वारा कहा गया कि एक भी ऐसा व्यक्ति बता दो जिसका पैसा मुझ प्रार्थी के द्वारा खा लिया गया हो? जिस पर भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय ने कहा कि तू बहुत उड़ रहा है, ज्यादा उड़ना अच्छी बात नहीं है, तू घट्टिया और बिछड़ौद में जहां रह रहा है, वह मकान अभी 1 घंटे में ही खाली करवा सकता हूं, और तेरा सारा व्यापार- व्यवसाय भी दोनों जगहों का बंद करवा सकता हूं, तू जानता नहीं है मुझे मैं भाजपा का प्रत्याशी सतीश मालवीय हूं, और अच्छे- अच्छे को निपटाया है मैंने। और तेरी भी थाने में झूटी एफआईआर दर्ज करवा सकता हूं, तू क्या समझता है मुझे, तू कहे तो अभी 1 घंटे में ही तेरी झूटी एफआईआर भी करवा दूं किसी भी व्यक्ति से, और तो और तैरा वीरसिंह राणा भी नहीं उड़ रहा है जितना क्षेत्र में तू उड़ रहा है। तेरी समाज के सचिन पाटनी उन्हेल वाले को भी वापस मेंने ही भेजा है पैसा देकर… भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय की इन्ही धमकी भरी बातों से आहत होकर पत्रकार दिपांशु जैन ने कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन सौंपकर निवेदन किया कि आगामी समय में मैरे साथ किसी भी प्रकार की घटना- दुर्घटना और किसी प्रकार का विवाद होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी भी भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय की रहेगी। उक्त आवेदन को स्वीकार करते हुए उक्त भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के खिलाफ चुनाव आयोग एवं आचार संहिता की धाराओं में नियमानुसार कार्यवाई करने कि मांग की है।