उज्जैन 27 अक्टूबर। रिपोर्ट . (रघुवीर सिंह पंवार उज्जैनिया ) विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में श्री जगदीशचंद्र प्रजापति चंद्रास्वामी पिता भागीरथ प्रजापति (निर्दलीय), श्री दिलीप सिंह गुर्जर पिता भेरूसिंह गुर्जर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में श्री राजेश कुमार पिता गणपतलाल (निर्दलीय), श्री दिनेश कुमार जैन पिता मांगीलाल जैन (इंडियन नेशनल कांग्रेस) (नामांकन के 3 सेट भरे),
श्री युनूस परवेज पिता हमीदुल्ला परवेज (निर्दलीय), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में श्री ताराचंद पिता हीरालाल (भारतीय जनता पार्टी), श्री मुकेश परमार पिता बापूलाल परमार (निर्दलीय), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में श्री सतीश मालवीय पिता नागूलाल मालवीय (भारतीय जनता पार्टी) (नामांकन के 3 सेट भरे), श्री मदनलाल मिमरोट पिता स्व.जगन्नाथ मिमरोट (भारतीय जनता पार्टी), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में श्रीमती माया पति राजेश त्रिवेदी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में श्री चेतन पिता प्रेमनारायण यादव (इंडियन नेशनल कांग्रेस),
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में श्री निर्भय सिंह चंद्रवंशी पिता भागीरथ (बहुजन समाज पार्टी), श्री प्रकाश गौड़ पिता रूपाजी गौड़ (निर्दलीय), श्री मुरली मोरवाल पिता ऊंकारलाल मोरवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी पिता बनेसिंह सोलंकी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) (नामांकन के 2 सेट भरे), श्री महेश पटेल पिता उच्छबलाल पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) (नामांकन के 2 सेट भरे) ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये हैं |