उज्जैन न्यूज अपडेट[२१-५-२०२३] गंगा क्षिप्रा तट पर, गंदा तथा बदबूदार पानी के कारण वापस लोटी= क्षिप्रा में मिला नालो का गंदा पानी= क्षिप्रा परिक्रमा यात्रा शुरू= गर्मी के तीखे तेवर , लू भी चली , पारा ४१के पार= महापोर तथा सर्क्स्बाज ,फेंग के राज खुल रहे ,महापोर त्याग पत्र दे, यही अच्छा= जनता को लूट रहे व्यापारे, धर्म के पण्डे= अनुष्ठान के नाम पर शातिर खेल , एक बोला , आज अच्छा मोटा ताजा मुर्गा हलाल किया हें , बाजारों में सन्नाटा= गुंडों तथा माफियाओं का आतंक जारी= टंकी चोराहे , ढाबारोड़ से दानी गेट तक अतिक्रमण, दोनों तरफ जाम भी लगता हें , ,पुलिस नहीं क्यों? आत्म महाकाल की पूजा , अर्चना तथा आत्म चिंतन में किसी का विश्वास नहीं
आज बुद्ध पूर्णिमा[५-५-२०२३] भगवान् तथा महात्मा बड का सन्देश था [ अपने आप में बुद्ध बनो] हम इंसान बुद्ध बनने की बजाय , शातिर, षड्यंत्री, महा शेतान बन रहे, अपना जीवन तक व्यर्थ में खो रहे , दिखावे को ही धर्म मान रहे|