उज्जैन न्यूज अपडेट[२-५-२४] मुकेश लश्करी तथा जिरेन्द्र गरासिया के संवाद= जन आस्था की क्षिप्रा , ११८ किमी पंच क्रोशी यात्रा हेतु सडको पर , ५० हजार से अधिक यात्री यात्रा पर , समाज सेवी संस्थाए सेवा कर रही= दांडी आश्रम , हवस तथा योन शोषण का अड्डा निकला , सेवा दार अजय भी गिरफ्तार , कोर्ट में पेश , sit जांच होगी= मुल्लापुरा में तीन तांत्रिको के घिनोने खेल , महाकाल पुलिस गिरफ्तार करेगी , रिमांड लेगी , अनेक राज खुलेगें , थीम न्यूज को अनेक रह्स्य मिले , दीपक , रामचंद्र तथा शुभम उनके नाम हें , पुलिस में शिकायत भी हें= भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेकन तथा संत समागम , मनोरमा गार्डन में सम्पन्न, सीएम डा मोहन यादव भी आये ,संतो का सम्मान किया , तथा १० मिनीट का भाषण देकर रवाना हुए ,साधू संतो का राजनेतिक चेहरा भी उजागर हुआ , भाजपा को अपनी पार्टी बता दिया , अनेक भाजपाई बोले , टी सयुंक्त सम्मलेन, आक्स्चार संहिता का उल्घं हें , चुनाव आयोग दल , धृत राष्ट्र क्यों?= शहर के सभी साधू संतो , आश्रमों की सूक्ष्मता से खुफिया जांच जरुरी= साधू संत , राजनीति की गंदी गटर में स्नान क्यों कर रहे , प्रतिष्ठा समाप्त हो रही , थीम न्यूज ,अनेक साधू संतो , आश्रमों का डीएनए प्रस्तुत करेगा= भाजपाई ,फिरोजिया के विरोध में= कुछ कांग्रेसी भी सम्मलेन में नजर आये क्यों? = क्षिप्रा तो प्रदूषित हें,जनता सच बोल रही= दो लाख चुराने वाले की पुलिस क्स्डी में मोत , सही अपराधी या शंका के आधार पर गिरफ्तारी पोस्ट मार्टम = शातिर चोर , लम्बे बाद गिरफ्तार, १ लाख बरामद= सिंहस्थ २०२७ में या २०२८ में , अहम सवाल?
आज की कड़वी बातें[७-३-२०२३] धन का अंहकार मत करो , वो प्राण तक नहीं बचा पाटा हें= रूप तथा तन का अभिमान मत करो , एक दिन मिट्टी में मिल जाता हें= ज्ञान का अंहकार घातक होता हें , जो तिमिर में ले जाता हें= अंहकारी लोग जान ले , शरीर भी आत्मा का बोझ नहीं उठा सकता= साँसों का कोई भरोसा नहीं होता , मनमोजी हें , किसी भी समय साथ छोड़ देती हें= प्रेम करो मिट्टी से , वह ही सच्चा घर हें= सत्ता माफियाओं की गुंडों , माफियाओ , कार्पोरेट्स से गहरे रिश्ते हें =राजनीति, धर्म , सत्ता के पण्डे और गुंडे , राष्ट्र समाज , सनातन धर्म तथा सनातनी सुसंस्कृति व्यवहार के हत्यारे हें= हम सबसे पहले, इंसान हें , हिन्दू , मुस्लिम , सिख इसाई बाद में , राष्ट्र , समाज, प्रेम, सनातन धर्म और आरुणी रंग ही हमारी पहचान हे =हिमाचल में हादसा , इनोवा ने ९ राहगीरों को कुचला , ५ की मोत , अन्यो की हालत गंभीर= यादव , जाट तथा गुर्जर महासंघ , राष्ट्र , समाज तथा सनातन धर्म की रक्षा हेतु , अनिवार्य= होलिका दहन तथा रंगोत्सव का माहोल ७ तथा ८ मार्च को रहेगा=आलिशान मकानों में रहने वालो , तुम्हारा अहंकार एक दिन खंडहर बना देगा तुम्हे= जो स्वार्थ और अंहकार के पुतले हेंउनके नसीब में यादो का शमशान तक नहीं हें