किसानों को बीमा कराने में हो रही समस्या

कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

उज्जैन घटिया रिपोर्ट (शिवजीत सिंह )फसल बीमा कराने के लिए क्षेत्र के किसानों को आ रही समस्या को लेकर घटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्र में मेरे भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में फसल बीमा की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है किन्तु 27 जुलाई 2023 तक कृषकों के द्वारा पोर्टल पर बीमा कराने के लिए ऑन लाइन सेंटर पर जाने पर ज्ञात हुआ है कि पोर्टल शासन स्तर से ही बन्द है जिस कारण किसान भाईयों का बीमा नहीं हो पा रहा है। बैंक में भी यही जानकारी दी जा रही है। इस कारण किसान भाई बहुत अधिक परेशान हो रहा है।

,

किसान बीमा कराना चाहता है किन्तु पोर्टल बन्द होने से बीमा नहीं हो रहा है यदि फसल खराब होती है तो यह बीमा से वंचित रह जायेंगे। विगत वर्षों में भी इसी प्रकार समस्याओं के कारण किसान भाई फसल बीमा से वंचित रह गये थे। कुछ किसानों का बीमा होने के उपरान्त भी बीमा राशि नहीं मिल पाई है।

अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध है कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि बीमा कराने के लिए आगामी 15 अगस्त 2023 तक का समय दिया जावे। किससे किसान फसल बीमा करा सकें

उपरोक्त अनुसार तराना विधायक महेश परमार ने भी किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया