आज की कड़वी बातें[२१-७-२०२३] अंतर राष्ट्रीय न्याय पर्व पर , सुप्रीम कोर्ट ने भारत , मणीपुर जनता तथा महिलाओं को न्याय दिलाया= मणीपुर काण्ड में , अब चार चार दरिन्दे गिरफ्तार ,पुलिस २, माह से सों रही थी क्यों?=नाजी गेंग और सरकार के पाप कुम्भ फुट रहे=पीएम , गृह मंत्री तथा मणीपुर के सीएम , आज ही त्याग पत्र दे , कर्तव्य निर्वाहन ना करना अपराध= भोजपुरी कलाकार से गेंग रेप , गुरुग्राम में आबरू लूटी= cji चंद्र्चुड को बधाई , न्यायिक मूल्य स्थापना हेतु= देश की महामहिम भी धृत राष्ट्र की भूमिका में क्यों? संसद आज ही भंग करे , राष्ट्रपति शासन लागू हो= अध्यादेश वाला बिल वापस ले नाजी सरकार , दिल्ली को पूर्ण राज्य वाला बिल , संसद में पेश करे, जनता , lgवाद के खिलाफ= संसद की गरिमा गिरा रही नाजी सरकार= राहुल गांधी प्रकरण पर आज सुनवाई , सुप्रीम कोर्ट में , लोअर कोर्ट , उसके न्यायधीश , सेशन कोर्ट तथा हायकोर्ट के निर्णय व प्रक्रिया की भी समीक्षा होगी= एक अहम सवाल , राहुल गांधी को सजा देने वाले न्यायधीश, अमित शाह के वकील रहे हें?= जयपुर में भूकंप के ३ झटके , धमाको के साथ= मणीपुर सीएम को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं , इसी वक्त त्याग पत्र दे= राज्यसभा में भी मणीपुर हिंसा तथा हादसे का कोहराम=रानी लक्ष्मी बाई का नाम आते ही , सिंधिया , तनाव में आ जाते हें?