गांव- गांव पहुंचकर क्षेत्रीय विधायकऔर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरवाए नारी सम्मान योजना के फार्म

उज्जैन घट्टिया-रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस की प्रदेश सरकार बनने पर लागू होने वाली नारी सम्मान योजना के फार्मों की भरपाई क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा अंचल के गांवों- गांवों में पहुंचकर ग्राम चौपाल लगाकर की जा रही है।

,

जिसके अंतर्गत रविवार को क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने खुद अंचल के ग्राम गुराड़िया गुर्जर, खजूरिया सदर, बिसाखेड़ी, बंबोरी, चौंसला, कलेसर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्राम चौपाल लगाते हुए नारी सम्मान योजना के फार्मों की भरपाई की। वहीं कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना में प्रत्येक महिला को पंद्रह सो रुपए देने, गैस टंकी पांच सौ रुपए में देने, पुरानी पेंशन लागू करने, किसानों का कर्ज माफ करने, सौ यूनिट बिजली माफ करने और दो सौ यूनिट बिजली हाफ करने सहित अनेकों योजनाओं का ग्रामीणों के बीच बखान किया। क्षेत्रीय विधायक मालवीय ने ग्राम चौपालों को संबोधित कर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार अब किसानों और गरीबों के साथ छलावा कर रही है।

,

किसानों को फसल बीमा मुआवजा राशि नहीं मिल रही है, वहीं गरीब परिवारों पर महंगाई की मार सता रही है, जिससे गरीब परिवारों का जिना भी दुश्वार हो गया है। साथ ही गैस सिलेंडर, पेट्रोल- डीजल और खाद्य सामग्रियों के दामों में भी लगातार बढ़ोत्तरी करते जा रहे है, जिससे आम नागरिकों के सर महंगाई की मार सता रही है। जिससे हर आम नागरिक परेशान होता नजर आ रहा है। अब जनता को भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकना होगा, जिससे हर परिवार सुखी हो सकें।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष दरबारसिंह सोलंकी, जनपद सदस्यद्वय सुरेंद्रसिंह सिसौदिया, गोपाल प्रजापति, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह पंवार, एडवोकेट अरविंदप्रतापसिंह बिसेन, ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कालू बाबा, उज्जैन (ग्रामीण) ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष भारतसिंह पंवार, युुवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जावेद पटेल, ब्लाक अध्यक्ष राजपालसिंह हिरावत, मंडलम अध्यक्ष सौदानसिंह सिसौदिया, सेक्टर अध्यक्ष भंवरसिंह खेरखेड़ी, सरपंच बलराम कलेसरिया, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम मालवीय, विरेंद्र वर्मा, लोकेंद्रसिंह राणा, जेपी सिंह, परबुलाल गुर्जर सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।