आज के ताजा समाचार[११-७-२०२३]बेंगलोर में टेकक कम्पनी के md तथा ceo को पूर्व कर्मी ने तलवार से काटकर , ह्त्या की= दिल्ली= gst की ५० वी बैठक सम्पन्न गस्त ट्रिब्यूनल बनाने का फेसला किया , गेमिंग पर २८%gst, केंसर की सभी दवाए , gst से मुक्त, पंजाब तथा दिल्ली कोpmla में लेने पर हंगामा , मामला गर्म हुआ , आतिशी और सीतारमण में तीखी बहस=ed के निदेशक , संजय मिश्रा का कार्यकाल बढाने को , सुप्रीम कोर्ट ने , अवेध ठहराया , ३१ जुलाई तक सेवा मुक्त करने का आदेश भी दिया=ed के नये निदेशक की नियुक्ति सरकार , sc तथा नेता प्रतिपक्ष की सहमति से होना जरुरी, = बंगाल चुनाव में tmc की बल्ले बल्ले, सभी विपक्षी हाशिये पर= देश में खुला आपातकाल ,सभी के काल्स की रेकार्डिंग होगी संदेशो पर सरकार की निगरानी रहेगी, ट्वी टर, फेस बुक तथा शोश्य्ल मीडिया के संदेशो पर निगरानी रहेगी, हरे तथा लाल रंग के निशान भी होगें, दोलाल निशान व १ हरे निशान वाले संदेशो की जांच होगी तथा गिरफ्तारी होगी सामाजिक व राजनेतिक उन्माद फेलाने वाले संदेशो पर कार्यवाही होगी= उत्तराखंड , हिमाचल , पंजाब तथा हरियाणा में जल प्रलय और जल तांडव = असम , यूपी , राजस्थान में बाढ़ के तांडव= जल तानव के कारण, पहाड़ ही दरक रहे ,मलबा वाहनों पर गिर रहा= सतलज डेम में दरार , सेना मोके पर=जल प्रलय तथा बाढ़ प्रभावित राज्यों को ,केन्द्र सरकार तुरंत, आर्थिक मदद दे= तमिल नाडू सरकार हिमाच की मदद करेगा , देश की जनता भी जल तांडव वाले राज्यों की मदद करे= दिल्ली = यमुना ,खतरे के निशान से उपर=जल तांडव तथा बाढ़ पर राजनीति घिनोनी राजनीति , जल प्रलय ,बाढ़ राष्ट्रीय आपदा